लोकतंत्र के सच्चे सिपाही! बुजुर्ग ने नेत्रहीन पत्नी को कराया मतदान, वोट देने दुबई से शहडोल पहुंची प्रियंका, तस्वीरों में देखें मतदान के अनोखे रंग
Updated: Nov 18, 2023, 9:17 AM |
Published: Nov 18, 2023, 9:06 AM
Published: Nov 18, 2023, 9:06 AM
Follow Us 

Amazing Pics of Voters: शहडोल जिले में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया और जिस तरह से मतदान के लिए लोगों में क्रेज़ देखा गया, वो काबिले तारीफ रहा, एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म देने से पहले ही मतदान करने की जिद ठान ली और पहले मतदान किया फिर प्रसव कराया. इतना ही नहीं एक पति नेत्रहीन पत्नी को लाठी के सहारे वोटिंग कराने पोलिंग बूध पहुंचा.

1/ 13
शहडोल जिले में मतदान के कई अलग-अलग रंग देखने को मिले, लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया, सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ गई. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंपर वोटिंग हुई. हर जगह से लोग वोटिंग करने के लिए निकल कर बाहर आए और इस दौरान कई अनोखी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसने लोकतंत्र के इस पर्व को और खास बना दिया. कहीं दुबई से लोग मतदान करने पहुंचे तो कहीं पर बुजुर्ग पति नेत्रहीन पत्नी को मतदान कराने पहुंच गया. कहीं युवाओं में मतदान को लेकर क्रेज़ दिखा, तो कहीं भी दिव्यांग लोगों ने भी अपने कर्तव्य का परिचय दिया. पूरे जिले में मतदान को लेकर अलग-अलग रंग देखने को मिले.
Loading...
Loading...
Loading...