Kamal Nath Bahu in Election: सिर में पल्लू और दोनों हाथ जोड़कर ससुर को CM बनाने वोट मांग रही करोड़पति महिला, जानिए कौन हैं..
Updated: Nov 15, 2023, 1:06 PM |
Published: Nov 15, 2023, 7:35 AM
Published: Nov 15, 2023, 7:35 AM
Follow Us 

Priya Nath Asking Votes for Kamal Nath: कहते हैं चुनाव और राजनीति कुछ भी करा सकती है, ये बात तब समझ आई जब छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की पत्नी और पूर्व सीएम कमलनाथ की पुत्रवधू प्रियानाथ को सिर पर पल्लू लिए और दोनों हाथ जोड़कर ससुर के लिए वोट मांगते हुए देखा. दरअसल कमलनाथ की बहू प्रियानाथ हाउसवाइफ नहीं बल्कि बिजनेस वुमन हैं और वे करोड़पति हैं. अब किसी भी करोड़पति का यूं सड़क पर हाथ जोड़कर और सिर पर पल्लू लिए चलना हैरान तो करेगा ना..

1/ 8
Daughter in Law Campaigning for Kamal Nath: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इन दिनों एक करोड़पति बहू भी अपने ससुर के लिए गांव और गलियों में घूम-घूम कर वोट मांगते नजर आ रही है. दरअसल सालाना 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने वाली उद्योगपति महिला प्रियानाथ अपने ससुर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को सीएम बनाने के लिए सिर पर पल्लू लेकर और दोनों हाथ जोड़कर गांव की महिलाओं के बीच नजर आ रही हैं. प्रियानाथ छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की पत्नी और पूर्व सीएम कमलनाथ की पुत्रवधू हैं, 2019 के लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ के द्वारा दिए गए हलफनामे के हिसाब से प्रिया नाथ की सालाना कमाई 4.18 करोड़ रुपए है.
Loading...
Loading...
Loading...