Rahul Athiya Wedding: संगीत सेरेमनी में जमकर नाचीं राहुल की होने वाली दुल्हनिया अथिया शेट्टी, देखें तस्वीरें
Updated: Jan 23, 2023, 3:40 PM |
Published: Jan 21, 2023, 2:20 PM
Published: Jan 21, 2023, 2:20 PM

KL Rahul Athiya Shetty Wedding: क्रिकेटर लोकेश राहुल (KL Rahul) और अथिया (Athiya Shetty) की शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की रस्में 21 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं, अब 23 जनवरी को कपल परिवार और खास दोस्तों के बीच सात फेरे लेगा. रविवार रात को दोनों की संगीत सेरेमनी हुई. संगीत सेरेमनी में केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने जमकर धमाल मचाया. दोनों ने पारंपरिक गीतों सहित बॉलीवुड गानों पर किया डांस. इसके अलावा राहुल शादी के बाद आथिया को लेकर सबसे पहले अपने अपार्टमेंट जाएंगे, इससे पहले पूरे अपार्टमेंट को लाइटिंग से सजाया गया है. बता दें कि अथिया और राहुल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जल्द ही वे दोनों क्लोज फ्रेंड्स बन गए और फिर बात शादी तक पहुच गई. दोनों काफी लंबे टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब पति-पत्नी बनने जा रहे हैं.

1/ 13
केएल राहुल और अथिया की शादी

Loading...