IND vs NZ: आज तीसरे वनडे में भारत करेगा रनों की बारिश! जानिए क्यों लकी है होल्कर स्टेडियम
Published on: Jan 22, 2023, 11:15 AM IST |
Updated on: Jan 24, 2023, 6:19 AM IST
Updated on: Jan 24, 2023, 6:19 AM IST

IND vs NZ 3rd one day match: देश का दिल कहे जाने वाले 'मध्यप्रदेश' के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज यानि 24 जनवरी को इंडिया-न्यूजीलैंड का वन डे मैच खेला जाएगा, इससे पहले मध्यप्रदेश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. स्टेडियम में पिच तैयार चुकी है, दर्शकों के लिए कुर्सियों पर नंबर डालने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा सोमवार को दोनों टीमों का ऑफिशियल प्रैक्टिस सेशन भी होगा, फिलहाल अब तीसरे वन डे मैच को लेकर टीम इंडिया भी तैयार है. शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई जीत के बाद क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि, 'A Great Result.. Indore Next.' आपको बता दें कि भारत के लिए इंदौर का होलकर स्टेडियम हमेशा से ही भाग्यशाली रहा है, क्योंकि टीम इंडिया यहां आज तक एक भी मैच नहीं हारी है. फिलहाल अब इंतजार है जब टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के साथ क्रिकेट के मैदान में भिड कर जीत हासिल करेगी.
1/ 10
india and new zealand 3rd odi match in indore

Loading...