नहीं रहे... 3 आंख और 3 सींग वाले नंदी बाबा, देखिए जटाशंकर के नंदी के आखिरी सफर की तस्वीरें
Published on: Nov 18, 2022, 10:35 PM IST |
Updated on: Nov 18, 2022, 10:58 PM IST
Updated on: Nov 18, 2022, 10:58 PM IST

छतरपुर। श्री जटाशंकर धाम के प्रसिद्ध तीन सींग के नंदी बाबा ने लगभग 21 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम देह त्याग दी. लोक न्यास श्री जटा शंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले एक नंदी बैल विचरण करते हुए श्री जटाशंकर धाम आए थे. उस समय उनकी आयु करीब 6 साल उक्त नंदी के तीन सींग थे, साथ ही ललाट पर तीसरा नेत्र भी होने का निशान था. तभी से नंदी बाबा श्री जटाशंकर धाम में विशेष आकर्षण और आस्था का केंद्र बने रहे. अग्रवाल ने बताया कि नंदी बाबा पिछले कुछ समय से बीमार थे, जिनका निरंतर इलाज करवाया जाता रहा, लेकिन शुक्रवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. नंदी बाबा का शुक्रवार सुबह 10 बजे समाधि दी गई, उनके अंतिम दर्शन में सैंकड़ों लोग शामिल हुए. तस्वीरों में देखें नंदी महाराज को.
1/ 8
chhatarpur Shri Jatashankar Dham

Loading...