Bageshwar Dham Sarkar जिनके दरबार में नतमस्तक होते हैं नेता-मंत्री, पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु [PHOTOS]
Published on: Nov 18, 2022, 9:05 PM IST |
Updated on: Nov 18, 2022, 9:05 PM IST
Updated on: Nov 18, 2022, 9:05 PM IST

मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख हैं बागेश्वर सरकार के नाम से जाने जाते पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, वे हनुमान कथा वाचक हैं .इनकी प्रसिद्धि विदेशों में भी है हनुमान कथा वाचन के बाद बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार लगता है. माना जाता है कि दिव्य दरबार में श्रद्धालु द्वारा मन में लगाई अर्जी स्वीकार होने पर भीड़ में से वे अपने आप भक्तों को पहचान लेते हैं और बुला लेते है. परेशान श्रद्धालु की समस्या उन्हें पहले से पता चल जाती है जिसके बारे में वे खुद एक पर्चा बना कर बता देते है साथ ही उसका निदान भी बताते हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म के बड़े प्रचारक हैं. लोगों की इनके प्रति बहुत आस्था है, वे भव्य भंडारा लगाते है, गरीब बच्चों के विवाह करवाते है और निशुल्क भोजन करवाते है. इसके साथ ही अपने बयानों को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.
1/ 17
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Loading...