Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर बाबा का सबसे बड़ा सच, देखें बाबा पर बवाल का हर एंगल! धीरेन्द्र शास्त्री ने स्वीकारी चुनौती
Published on: Jan 19, 2023, 9:07 PM IST |
Updated on: Jan 20, 2023, 1:23 PM IST
Updated on: Jan 20, 2023, 1:23 PM IST

एमपी में अनोखे दरबार के लिए मशहूर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के चमत्कारों को मिली चुनौती के साथ नया बवाल खड़ा हो गया है. नागपुर की एक संस्था से हुए विवाद के बाद बागेश्वर धाम ने संस्था के लोगों के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. उनके चमत्कार को मिली चुनौती के बाद बागेश्वर धाम ने कहा कि 'हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार'. धीरेन्द्र शास्त्री ने अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें चुनौती देने वाले लोग उनके नागपुर में रहने के दौरान कहां थे. क्या उनके बाप मर गए था या उन्होंने हाथों में चूड़ियां पहनी हुई थी. असल में ये पूरा मामला नागपुर की एक संस्था अंध श्रध्दा निर्मुलन समिति के उस दावे से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के चमत्कारों को लेकर उन्हें चुनौती दी थी.
1/ 23
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री

Loading...