Akshar Patel Wedding: के एल राहुल की राह पर अक्षर पटेल, मंगेतर मेहा के साथ इस दिन लेंगे 7 फेरे
Published on: Jan 22, 2023, 11:40 AM IST |
Updated on: Jan 24, 2023, 6:59 PM IST
Updated on: Jan 24, 2023, 6:59 PM IST

Axar Patel Wedding: इस समय बॉलीवुड और खेल जगत में शादियों का सीजन चल रहा है. क्रिकेटर लोकेश राहुल (KL Rahul) और आथिया (Athiya Shetty) 23 जनवरी को सात फेरे लेंगे. वहीं अब इन फॉर्म ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel Wedding) भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल ने अपनी शादी के चलते बीसीसीआई के छुट्टी की दरख्वास्त की थी, इसलिए वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं. अक्षर पटले गर्लफेंड मेहा पटेल के साथ शादी करने जा रहे हैं, अक्षर और मेहा एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. 20 जनवरी को ही दोनों ने इंगेजमेंट की थी. अक्षर पटेल की होने वाली वाइफ मेहा पेशे से एक डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं, वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल (Axar Patel) 26 जनवरी को गर्लफ्रेंड मेहा (Meha) के साथ शादी करेंगे. उनकी शादी गुजराती रीती रिवाज से वडोदरा में होगी. देखें तस्वीरें.
1/ 13
26 जनवरी को शादी करेंगे अक्षर पटेल

Loading...