Vegetables Side Effects: इन 5 सब्जियों को खाएं लेकिन जरा संभल कर, वरना हो जाएंगे बीमार
Published on: Jan 21, 2023, 11:22 AM IST |
Updated on: Jan 21, 2023, 12:06 PM IST
Updated on: Jan 21, 2023, 12:06 PM IST

अच्छा और हेल्दी खान पान जिंदगी को आसान और सुरक्षित बनाता है. बेहतर खान पान में सब्जियां सबसे महत्वपूर्ण होती हैं. लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी भी हैं जो हेल्थ के लिए साथ- साथ शरीर के लिए प्रॉब्लम्स भी खड़ी कर सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि इन सब्जियों के शौकीन लोग सब्जियों को बनाते समय थोड़ी सावधानी बरतें. क्योंकि कुछ सब्जियां ऐसी हैं जिनमें हानिकारक कीड़ें (टेपवर्म) होते हैं जिन्हें फीताकृमि भी कहा जाता है. आइए जानते हैं वह कौनसी सब्जियां हैं जिन्हें संभलकर खाना चाहिए, और इस सब्जियों को खाने से किस तरह के नुकसान होते हैं. इसके साथ ही इन सब्जियों में जिन पेस्टीसाइट्स का इस्तेमाल होता है उससे कैंसर जैसे रोग होने का भी खतरा कई बार पैदा हो जाता है. लिहाजा जब भी इनका सेवन करें या घर लाएं तो कुछ जरुरी टिप्स का जरुर ध्यान रखें. तो स्लाइड्स में देखें कौन कौन सी सब्जियों को लेकर आपको बेहद सावधान रहने की जरुरत है.
1/ 6
संभलकर खाएं सब्जियां

Loading...