अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 लाख की चोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार, सूने मकान को बनाते थे निशाना

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 9:55 PM IST

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

उज्जैन (Ujjain) में 12 लाख से ज्यादा की चोरी (12 Lakh Rupees Theft) की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पकड़ा गए हैं. पुलिस ने दो चोरों (Two Thief) को आगर जिले के नलखेड़ा से गिरफ्तार (Arrested) किया है. मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

उज्जैन(Ujjain)। शहर के शारदा होम्स कॉलोनी (Sharda Homes Colony) में सूने मकान में 12 लाख से अधिक की चोरी (12 Lakh Rupees Theft) के मामले में चिमनगंज मंडी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने आगर जिले के नलखेड़ा से दो चोरों (Two Thief Arrested) को धरदबोचा है. दोनों चोर लग्जरी कार से चोरी करने आए थे, और शारदा होम्स में रहने वाले लालचंद रजवानी के सूने मकान को निशाना बनाया था.

इस दौरान आरोपी 12 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर (Jewelry) और 25 हजार रुपए नगद (25 Thousand Cash) ले गए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद ली थी.

बेटी के ससुराल गया था दंपति

उज्जैन के चिमनगंज मंडी क्षेत्र की शारदा होम्स कॉलोनी में रहने वाले लालचंद रजवानी और उनकी पत्नी माया रजवानी 27 अगस्त से अपनी बेटी के ससुराल में थे. वह 13 सितंबर को गोधरा से उज्जैन पहुंचे. इस दौरान जब उन्होंने अपने घर का दरवाजा खोला तो वह हैरान रह गए. घर में लकड़ी की अलमारी टूटी हुई मिली. सारा सामान भी बिखरा हुआ था. जिसके बाद दंपति ने चिमनगंज थाना पुलिस को सूचित किया.

रतलाम में आफत की बारिश, रेल की पटरियां डूबीं, कई कॉलोनियों में भरा पानी, देखिए वीडियो

12 लाख से ज्यादा की हुई चोरी

पुलिस के आने पर लालचंद राजवानी ने बताया कि उनके घर से 25 तोला सोने के जेवरात, 700 ग्राम चांदी के जेवर सहित 25 हजार नगद चोरी हुआ है. फरियादी के अनुसार, चोरों ने घर के मुख्य गेट से प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया था. सामान और नगद मिलाकर कुल 12 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई थी.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर

मामला सामने आने के बाद से पुलिस लगातार गंभीरता से जांच कर रही थी. कॉलोनी के आसपास के सारे सीसीटीवी कैमरे सर्च किए गए. जिसकी मदद से महज 5 दिन में खुलासा हो गया. इस दौरान आगर जिले के नलखेड़ा से दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपियों के पास से चोरी का सारा माल जब्त कर लिया गया है. पुलिस को कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 12 से 13 साल की उम्र के चार बच्चे डूबे

जांच के लिए एसपी ने गठित की थी टीम

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए टीआई जितेंद्र भास्कर के साथ एक टीम गठित की थी. जिसने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर आगर जिले के नलखेड़ा में रहने वाले अशोक गायरी 40 वर्ष और गोवर्धन 30 वर्ष को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से चोरी का 12 लाख से ज्यादा का सामान जब्त कर लिया है.

मामले में 12 लाख से अधिक की चोरी हुई थी. फॉरेंसिक की टीम बुलाकर फिंगर प्रिंट लिए गए. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई है. दोनों चोर लग्जरी कार से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. यह भी जानकारी मिली है कि दूसरे राज्यों में भी आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

- सत्येंद्र शुक्ल, एसपी

Last Updated :Sep 19, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.