Navratri 2022: नवरात्र के पहले दिन करें हरसिद्धि माता के दर्शन, VIDEO में देखें अद्भुत नजारा

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:51 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 8:15 AM IST

Harsiddhi Mata Temple in Ujjain

उज्जैन में स्थित माता हरसिद्धि का मंदिर देश के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. शारदीय नवरात्रि के मौके पर हरसिद्धि माता मंदिर में देश भर से श्रद्धालु पंहुचने लगे हैं. पहले दिन मंदिर प्रांगण में कलश पुजन, घट स्थापना, प्रातः 10 बजे की जायेगी. परिसर में दो स्तम्भ हैं, जिसमें 1101 दीपक हैं. शाम को आरती के समय दीपों को प्रज्जवलित किया जाता है. इन दीपों को प्रज्जवलित करने के लिए करीब 60 किलो तेल लगता है.(First Day of Navratri 2022) (Harsiddhi Mata Temple in Ujjain) (Harsiddhi Temple history in Hindi)

उज्जैन। नवरात्रि पर्व (Navratri Festival 2021) माता की शक्ति की आराधना का पर्व है. नवरात्रि का धर्मशास्त्रों में खास महत्व माना जाता है. इन दिनों माता की उपासना की जाती है. महाकाल की नगरी उज्जैन में भी शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाता है. वैसे तो उज्जैन मंदिरों (Ujjain Temples) का शहर है, लेकिन महाकाल मंदिर के पीछ स्थित हरसिद्धि माता मंदिर (Harsiddhi Mata Mandir) का धर्मशास्त्रों में विशेष महत्व माना जाता है. करीब दो हजार साल पुराना यह मंदिर भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है. हरसिद्धि माता मंदिर में देश भर से श्रद्धालु पंहुच रहे हैं.

नवरात्र के पहले दिन करें हरसिद्धि माता के दर्शन

51 शक्ति पीठों में से एक है हरसिद्धि पीठ: उज्जैन में स्थित माता हरसिद्धि का मंदिर देश के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. शारदीय नवरात्रि के अंतर्गत पहले दिन मंदिर प्रांगण में कलश पुजन, घट स्थापना, प्रातः 10 बजे की जायेगी. साथ ही प्रतिदिन देवी भागवत कथा का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हरसिद्वि भक्त मंडल एवं मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सम्पन्न होगा. प्रातः प्रतिदिन 10 बजे भोग प्रसादी, शाम को दीपमालिका आरती और फिर प्रसादी वितरण किया जायेगा.

राजा दक्ष ने शिव का किया था अपमान: पंडित महेश पुजारी ने बताया कि शास्त्रों में प्रचलित कथा के अनुसार माता सती के पिता राजा दक्ष ने एक यज्ञ का आयोजन किया था. इस यज्ञ में सारे देवी देवता को आमंत्रित किया था, लेकिन उनके जमाता भगवन शिव (Lord Shiva) को यज्ञ में नहीं बुलाया गया. राजा दक्ष ने शिव का अपमान किया.

Shardiya Navratri 2022: विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ की अनोखी कहानी, मंदिर में यज्ञ होते ही 1962 के युद्ध में चीन ने बॉर्डर से हटा लीं थी फौजे

भगवान विष्णु ने किये थे माता सती के 51 टुकड़े: माता सती को शिव का ये अपमान सहन नहीं हुआ और उन्होंने अपने आप को अग्नि के हवाले कर दिया. ये सब देखकर भगवन शिव माता सती का मृत शरीर उठाकर पृथ्वी के चक्कर लगाने लगे. शिव को रोकने के लिए भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने सुदर्शन चक्र चलाकर माता सती के अंग के 51 टुकड़े कर दिए. जहां-जहां माता सती के शरीर टुकड़े गिरे वहां-वहां शक्ति पीठों का निर्माण हुआ.

उज्जैन में गिरी थी माता की कोहनी: उज्जैन के इस स्थान पर सती माता की कोहनी गिरी थी. इसी मंदिर का नामा हरसिद्धि पड़ा. हर सिद्धि माता उज्जैन के राजा विक्रमादित्य (Ujjain King Vikramaditya) की अराध्य देवी हैं. मान्यता कि मंदिर में राजा रोज आते थे. यही वजह है कि नवरात्रि के मौके पर माता हरसिद्धि के दरबार में दूर-दूर से लोग मन्नते मांगने आते हैं. आज प्रथम दिन हरसिद्धि मंदिर पर घट स्थापना के साथ विशेष आरती की गयी.

हरसिद्धि मंदिर में 1100 दीप होतें हैं प्रज्जवलित: उज्जैन मंदिर में इसी स्थान के पीछे भगवती अन्नपूर्णा की सुंदर प्रतिमा है. परिसर में दो स्तम्भ हैं, जिसमे 1101 दीपक हैं. शाम को आरती के समय दीपों को प्रज्जवलित किया जाता है. इन दीपों को प्रज्जवलित करने के लिए करीब 60 किलो तेल लगता है. साथ की करीब चार लोग मिलकर एक साथ दीपों में पहले रुई लगाकर तेल भरते हैं. जब आरती शुरू होती है, तब एक साथ दीपों को प्रज्जवलित कर देते हैं. इन जलते हुए दीप स्तम्भों को देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से उज्जैन पहुंचते हैं. करीब दो घंटे का समय इन दीपों को जलाने में लगता है. खास बात यह है कि इन दीपों को देखने के लिए श्रद्धालु साल भर इंतजार करते हैं. श्रद्धालु माता हरसिद्धि के दरबार में मन्नत मांगने आते हैं. माता रानी के दरबार में आने वाले भक्त भी मानते हैं कि उनकी मुरादे पूरी होती हैं.

पालकी पर सवार होकर आएंगी मां जगदंबा, पहले दिन मां शैलपुत्री की होगी पूजा, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

जोखिम भरा काम है स्तंभ में तेल डालना: दीप लगाने वाले लालचंद्र जोशी ने बताया की रोजाना शाम को हरसिद्धि माता मंदिर में होने वाले आरती के दौरान 6 लोग दीप स्तंभ पर चढ़कर करीब 5 मिनिट के अंदर 1011 दीपक रोशन कर देते हैं. लेकिन ये जान जोखिम में डालकर किया जाता है. सभी दीपक में तेल डालते समय पूरे स्तंभ तेल में भीग जाते हैं जिससे फिसलन के कारण निचे गिरने का डर हमेशा बना रहता है. रोजाना दीप जलाने के लिए 2500 रुपए मेहनताना मिलता है जो 6 लोगों में बाँट दिया जाता है. वर्ष भर में 5 हजार दीपक इन स्तंभों पर लगाए जाते है. प्रथम दिन हरसिद्धि मंदिर पर घट स्थापना के साथ विशेष आरती की गयी.
(First Day of Navratri 2022) (Harsiddhi Mata Temple in Ujjain) (Harsiddhi Temple history in Hindi)

Last Updated :Sep 26, 2022, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.