Satna Controversy between two parties: पार्क में छेड़खानी का विरोध करने पर हुआ विवाद, खूब चले लाठी-डंडे, कई लोग हुए घायल

Satna Controversy between two parties: पार्क में छेड़खानी का विरोध करने पर हुआ विवाद, खूब चले लाठी-डंडे, कई लोग हुए घायल
मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान से मारपीट की बड़ी वारदात सामने आई है. (Vacation Valley Water Park Satna) वाटर पार्क में एंजॉय कर रहे लोग आपस में भिड़ गए. (Satna Controversy between two parties)
सतना। वेकेशन वैली वाटर पार्क में छेड़खानी के विरोध में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले इस दौरान दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए. घटना रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला वेकेशन वैली रुहिया वाटर पार्क की है. (Vacation Valley Water Park Satna) मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.(Satna Controversy between two parties)
लाठी-डंडों से हमला: वेकेशन वैली वाटर पार्क में ठाकुर और कुशवाहा परिवार के लोग एंजॉय (Enjoy) कर रहे थे, इस दौरान कुशवाहा परिवार के लोगों ने ठाकुर परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर कुशवाहा परिवार के लोगों ने ठाकुर परिवार की महिलाओं, बच्चों और पुरुषों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दर्जन भर से अधिक लोग गंभीर घायल हैं.
घायलों का उपचार जारी: घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां घायलों का उपचार जारी है. कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. रामपुर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
