Rewa Employment Assistant Secretary ने सरपंच पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, महिला थाने में दर्ज करवाई शिकायत

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:34 PM IST

Sarpanch accused of harassment in Rewa

रीवा की भलुहा कोठार गांव की रोजगार सहायिका सचिव ने नव निर्वाचित सरपंच पर प्रताड़ना और अभ्रदता का आरोप लगाया है. इससे तंग आकर उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर जांच शुरू कर दी है. Rewa Employment Assistant Secretary, Rewa Sarpanch Harassment

रीवा। हनुमाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भलुहा कोठार गांव से एक मामला सामने आया है. यहां पर रोजगार सहायिका ने नव निर्वाचित सरपंच पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सरपंच की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता रोजगार सहायिका सोमवार को महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले पर शिकायती पत्र लेकर जांच शुरू कर दी है.

सरपंच के भतीजे ने दी धमकी: नव निर्वाचित सरपंच योगेंद्र प्रसाद शुक्ला और उसके भतीजे अविनाश शुक्ला के द्वारा आए दिन महिला रोजगार सहायक सचिव को प्रताड़ित किया जाता है. सरपंच और उसके भतीजे की प्रताड़ना से तंग आकर महिला रोजगार सहायिका सचिव पूनम पांडे ने शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने बताया कि सरपंच और उसके भतीजे के द्वारा उनके काम में बाधा उत्पन्न की जा रही है. साथ ही हितग्राहियों को भड़काकर जबरन झूठी शिकायत करायी जा रही है. रोजगार सहायिका का आरोप है कि सरपंच के भतीजे ने उसे धमकी दी है. हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में पर्ची बाटने के दौरान भी सरपंच का भतीजा रास्ते में उसका पीछा करता था.

MP: महिला अधिकारी के साथ पति की हैवानियत, बंदूक अड़ाकर अननेचुरल कृत्य किया

रोजगार सहायिका का जेठ है सरपंच: महिला रोजगार सहायिका का कहना है कि सरपंच योगेंद्र प्रसाद शुक्ला रिश्ते में उनके जेठ लगते हैं. पारिवारिक विरोध के चलते सरपंच उसे आए दिन प्रताड़ति करता है. सरपंच बनने के बाद अब वह पद का गलत इस्तेमाल कर रहा है. सहायिका ने कहा कि वह मानसिक रुप से बहुत ज्यादा प्रताड़ित हो चुकी है. अगर यहां से उसे न्याय नहीं मिला तो वह उच्च अधिकारियों से शिकायत करेगी. पूरे मामले पर महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा का कहना है कि, शिकायती पत्र प्राप्त किया गया है. मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. Rewa Employment Assistant Secretary, Rewa Sarpanch Harassment

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.