Rewa:ट्रेन से बाइक चोरी करने कटनी जाता था आरोपी, अब हुआ गिरफ्तार, 17 गाड़ियां भी बरामद

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 9:16 AM IST

Rewa Bike Chor

रीवा के एक शातिर बदमाश ने अकेले कटनी जिले से दो दर्जन से अधिक बाइक पार की है जिसके लिए वह सुबह इंटरसिटी ट्रेन से कटनी जाता था और दिन में ही एक बाइक लेकर रीवा आ जाता था. बताया जा रहा है कि कई सालों से वह इस तरह चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. जिसे कटनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराते हुए पकड़ लिया.(rewa bike chor) (bike chor arrested in katni) (rewa bike chor arrested in katni) (mp police )

रीवा। जिले के शातिर बदमाश को कटनी पुलिस ने कटनी में ही एक मोटरसाइकिल चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा, जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी को लेकर कटनी पुलिस रीवा आई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने कटनी जिले से तकरीबन दो दर्जन से अधिक बाइक चुराकर अलग-अलग जिलों में बेची है, जहां से बड़ी संख्या में चोरी की बाइक बरामद की गई है. कुछ बाइकों को काटकर आरोपी ने उसके पार्ट भी बेच दिए थे, जिसकी जानकारी के बाद पुलिस अलग-अलग गांवों से वाहनों को बरामद कर रही है. (rewa bike chor)

रीवा बाइक चोर हुआ गिरफ्तार, 17 गाड़ियां बरामद

ट्रेन से कटनी जाता था चोरी करने: आरोपी सुबह इंटरसिटी ट्रेन से कटनी जाता था और दिन में ही एक बाइक लेकर रीवा आ जाता था. बताया जा रहा है कि कई सालों से वह इस तरह चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. पुलिस की मानें तो, जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने एक-दो नहीं बल्कि पूरी 32 गाड़ियां चोरी करना स्वीकार किया है, जिन्हें आरोपी ने रीवा व सीधी के अलग-अलग स्थानों पर बेचा है. (bike chor arrested in katni)

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, नशे के कारोबार में चोरी की बाइक का करते थे इस्तेमाल

आरोपी को लेकर गांव-गांव घूम रही पुलिस: इस टीम ने अभी तक आरोपी की निशानदेही पर 17 बाइक बरामद कर ली है, पुलिस का कहना है कि आरोपी को लेकर टीमें लगातार गांवों में घूम रही है और जहां भी उसने बाइक बेची है, उन सभी को जब्त किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक चार बाइक तो आरोपी ने काट दी थी जिसके पुर्जे बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने किन-किन गांवों में वाहनों को बेचा है, यह उसको भी याद नहीं है. यही कारण है कि पुलिस को वाहन बरामद करने में देरी हो रही है. (rewa bike chor arrested in katni) (mp police )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.