Rewa Crime News दया दरवाजा तोड़ो की तर्ज पर आरोपी UP से गिरफ्तार, दिलचस्प है इंसाइड स्टोरी

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 12:01 PM IST

Arun Gautam, retired army jawan

बीते दिनों त्योंथर में विद्युत विभाग के कर्मचारीयों के साथ मारपीट किए जाने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को दया दरवाजा तोड़ो सीरियल की तर्ज पर गिरफ्तार की है. MP Electricity Company, Rewa Electricity Company Engineer Beaten Up, Rewa Accused Arrested From Prayagraj.

रीवा। जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत बिजली कंपनी के इंजीनियर को बंधक बनाकर पीटने वाले मामले में नया मोड़ सामने आया है. मामले में पुलिस ने धारा बढ़ाकर जब आरोपी रिटायर्ड सेना के जवान अरुण गौतम की तलाश की गई तो वह लापता था. पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला की आरोपी अरुण गौतम प्रयागराज स्थित अपने एक अन्य आवास पर है. चाकघाट थाना पुलिस की टीम ने प्रयागराज स्थित आरोपी के आवास पर दबिश दी. एक के बाद एक घर के तीन दरवाजों को तोड़कर पुलिस ने सेना के रिटायर्ड जवान अरुण गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. (MP Electricity Company) (Rewa Electricity Company Engineer Beaten Up) (Rewa Accused Arrested From Prayagraj).

दया दरवाजा तोड़ो के तर्ज पर गिरफ्तारी: जमानती धारा के कारण आरोपी सेना के जवान को जमानत मिल गई थी. बाद में पुलिस ने धारा बढ़ाई और 353 के तहत जब आरोपी रिटायर्ड सेना के जवान अरुण गौतम की तलाश की गई तो वह लापता था. इसके बाद आरोपी सेना का जवान गांव छोड़कर यूपी चला गया था. रीवा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने प्रयागराज पहुंची और टीवी सीरियल के तर्ज पर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से तीन दरवाजे तोड़कर गिरफ्तार कर लिया.

Indore Crime News: 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक-युवती गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

ये है मामला: विद्युत विभाग के AE को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने के बाद गुस्साए विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन काट दिया था. इससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा हो गया था. पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर AE के साथ मारपीट करने वाले सेना के रिटायर्ड जवान अरुण गौतम को गिरफ्तार किया था. आरोपी को जमानत मिलने के बाद पुलिस ने धाराएं बढ़ाई थी. (MP Electricity Company) (Rewa Electricity Company Engineer Beaten Up) (Rewa Accused Arrested From Prayagraj).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.