'अटल ज्योति योजना' के तहत गांव में मिलेगी 24 घंटे बिजली, विपक्ष नहीं निभा रहा अपनी भूमिका, सिर्फ कर रहे नेतागिरी

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 5:41 PM IST

Energy Minister Pradyuman Singh Tomar

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बड़ा ऐलान किया है, उनका कहना है कि अब अटल ज्योति योजना के तहत गांव में 24 घंटे बिजली मिलेगी, अगर इसमें कोई लापरवाही होती है, तो उसके किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ नेतागिरी कर रहा है.

रीवा। मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे और स्थानीय राजनिवास में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. ऊर्जा मंत्री राजनिवास में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को जाना, उन्होंने विद्युत विभाग से संबंधित लोगों की समस्याएं सुनी और उन समस्याओं का निराकरण करने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

जिले में बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस के विरोध पर ऊर्जा मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी पहचान दिखाने के लिए आंदोलन और प्रदर्शन कर रही है, अगर कांग्रेस विपक्ष की सही भूमिका निभानी है, तो जनता के बीच जाकर उनकी आवाज को सकारात्मक रूप से प्रदेश के मुखिया और जिला प्रशासन तक पहुंचाना चाहिए, सिर्फ नेतागिरी के लिए नहीं लड़ना चाहिए.

Energy Minister Pradyuman Singh Tomar
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

हम 10 घंटे बिजली किसानों को देंगे, और अटल ज्योति योजना के तहत गांव में 24 घंटे बिजली देंगे, अगर इसमें कोई शिकायत होगी, तो विश्वास रखिए, उस लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ये मैं आपको विश्वास देता हूं. जन चौपाल में आई हर शिकायत का निराकरण होगा-मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

कांग्रेस ये तय करे कि प्रदेश अध्यक्ष की लड़ाई है, कि नेता प्रतिपक्ष की लड़ाई है, कि उनके यहां टिकटों की लड़ाई है. अपने को एक पहचान दिखाने के लिए आंदोलन और प्रदर्शन है, अगर उनको विपक्ष की सही भूमिका निभानी है, तो जनता के बीच जाकर जनता की आवाज सरकार तक पहुंचानी चाहिए, सिर्फ नेतागिरी के लिए नहीं लड़ना चाहिए-मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

मध्य प्रदेश देश का ऐसा प्रदेश है, जहां 21 हजार करोड़ की सब्सिडी हम दे रहे हैं. 16 हजार करोड़ किसानों को दे रहे हैं. लगभग 5 हजार करोड़ घरेलु उपभोक्ताओं को दे रहे हैं-मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

बता दें कि ऊर्जा मंत्री जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र स्थित अतरैला में विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद ऊर्जा मंत्री रीवा स्थित अटल कुंज पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विद्युत समस्याओं के बारे जानकारी लेंगे.

जनचौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

बिजली की सम्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसानों को 10 घंटे बिजली अनिवार्य रूप से दी जाएगी. इसके साथ ही अटल ज्योति के तहत ग्रमीण इलाको में 24 घंटे बिजली दी जाएगी. और अगर इसमें किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होगी, तो उस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही के चलते आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ हो रहे हादसे को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा की जन चौपाल लगाई गई है जन चौपाल में जो भी शिकायते आएगी, उन शिकायतों का निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

जनसमस्याओं को लेकर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल द्वारा विद्युत विभाग कार्यालय में धरना देने को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा की जो जन प्रतिनिधि चुनकर आता है उस जनप्रतिनिधि का क्षेत्र की समस्याओं को लेकर दायित्त्व होता है, कि वह जनता की समस्याओं को रखे यही हमारी पार्टी का दायित्त्व है. हम जनसेवक है, हम सेवक हैं मालिक नहीं हैं, इसलिए हम जनता की सेवा करने के लिए काम करते रहेंगे.

कांग्रेस के धरना प्रदर्शन पर बोले ऊर्जा मंत्री

बता दें कि बिजली की समस्या को मुद्दा बनाकर कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है, जिसे लेकर ऊजा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी यह तय करे, कि उनके यहां पहले प्रदेश अध्यक्ष की लड़ाई या नेता प्रतिपक्ष लड़ाई है, उनके यहां टिकटों की लड़ाई है. कांग्रेस सिर्फ अपनी पहचान दिखाने के लिए आंदोलन और प्रदर्शन कर रही है, अगर उन्हें विपक्ष की सही भूमिका निभानी है, तो जनता के बीच जाकर उनकी आवाज बनकर उनके मुद्दे को मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के सामने रखना चाहिए, जनता की समस्याओं के लिए लड़ना चाहिए सिर्फ नेतागिरी के लिए नहीं लड़ना चाहिए.

भोपाल : घर में सुबह से नहीं थी बिजली, शिकायत मिलते ही खुद पहुंच गए ऊर्जा मंत्री

एमपी एक ऐसा प्रदेश जहां दी जाती है सबसे ज्यादा सब्सिडी

रीवा से दिल्ली बिजली सप्लाई किये जाने और क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराए जाने को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा प्रदेश है, जहां 21 हजार करोड़ की सब्सिडी हम दे रहे हैं. जिसमें 16 हजार करोड़ किसानों को सब्सिडी दी जा रही है, 5 हजार करोड़ की सब्सिडी घरेलु उपभोक्ताओं को दी जा रही है.

Last Updated :Aug 20, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.