एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 5:02 PM IST

Madhya Pradesh News

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

Heavy Rain in MP बारिश में बही शिवराज की अमेरिका वाली सड़क, कांग्रेस बोली अंधेर नगरी चौपट राजा का राज

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, इसी बीच डैमों की बिगड़ती स्थिति को लेकर अब कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल तेज बारिश में सड़कें बह गईं, जिसके बाद कांग्रेस ने शिवराज के बयान 'अमेरिका जैसी सड़कें' को लेकर घेराबंदी की है. कांग्रेस की वरिष्ट नेता शोभा ओझा ने कहा कि शिवराज के कलयुग में डेमो की स्थिति ने साबित कर दिया है कि यहां अंधेर नगरी चौपट राजा का राज है.

Heavy Rain MP भारी बारिश से हालात खराब, राहत कार्यों के लिए भारतीय वायुसेना भेजेगी दो हेलीकॉप्टर

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से हालात बेकाबू हैं. कई जिलों में नदियां उफनाई हुई हैं. कई सड़क मार्ग बंद हैं. वहीं, भारतीय वायुसेना IAF राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर मध्यप्रदेश भेजेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की भोपाल से रवानगी के बाद आधी रात से बैठकों का दौर शुरू कर दिया. राहत की बात यह है कि बादलों की रवानगी भोपाल व सागर से राजस्थान की ओर हो गई है लेकिन राजस्थान से लगे इलाकों में मंगलवार व बुधवार को भी भारी वर्षा का अलर्ट है.

Satna Diarrhea Outbreak 5 लोगों की मौत से हड़कंप, दूषित पानी पीने से बिगड़े हालात, मेडिकल टीम ने लगाया कैंप

सतना के मझगवां में डायरिया के प्रकोप से 5 लोगों की मौत हो गई, दरअसल ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, जिसकी वजह से बीमारी फैली. फिलहाल डायरिया में 5 की मौत और कई लोगों के बीमार होने के बाद अब लोग ग्रामीणों में डर का माहौल है.

Heavy Rain in MP भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिमा फिर हुई जलमग्न, गांधी सागर के 19 गेट खुले

प्रदेश में कल रात से ही तेज बारिश हो रही है, जबकि आज सुबह से भी कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है, जबकि आज भी कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है. कई जिलों में लगातार बारिश से गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह से टूट गया है. प्रदेश के कई जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है. इससे इन जिलों में हाल बेहाल है. लोगों को भारी बारिश से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीएम शिवराज भी लगातार बारिश के बाद एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं.

Heavy Rain in MP शिवराज सिंह पहुंचे गंजबासौदा, बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

लगातार हो रही बारिश से मध्य प्रदेश के करीब 39 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह मंगलवार को विदिशा के गंजबासौदा पहुंचे और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. वहीं, कांग्रेस ने इसे शिवराज सिंह का रेस्क्यू पर्याटन बताया है.

Shivraj Chouhan Flood Survey शिवराज का बाढ़ प्रभावितों को राहत देने का नया तरीका, CM ने कराया रेस्क्यू ऑपरेशन

MP में भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भोपाल, जबलपुर, विदिशा, गुना, सीहोर सहित प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में हालात खराब हैं. कई जिलों में गांव टापू बन गए हैं तो कहीं पूरी तरह डूब गए हैं. बेहिसाब बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं और लगातार बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

Narottam Mishra MP भारी बारिश से प्रशासन अलर्ट, गृह मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के ट्वीट पर साधा निशाना, कहा जो खुद पानी में नहीं गए वो तैरना सिखा रहे

राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश आम लोगों का हाल बेहाल है.MP Heavy Rain कई जिलों के मार्ग बंद हैं. बिजली पानी की समस्या हो रही है. इन सभी मुद्दों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. गृह मंत्री के मुताबिक, राजधानी भोपाल में बारिश के कारण जल आपूर्ति को लेकर भदभदा और कोलार की लाइन ठीक कर दी गई है.

Heavy Rain MP नेमावर में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 6 फीट ऊपर, उज्जैन में शिप्रा घाटों के मंदिर जलमग्न

देवास जिले के नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नर्मदा खतरे के निशान 885 फीट से 6 फीट ऊपर यानी 891 फीट पर बह रही है. प्रशासन ने निचली बस्तियों में मुनादी कराई है. प्रशासन की टीमें मुस्तैद हैं. पुलिस प्रशासन भी हालातों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उधर, उज्जैन में शिप्रा का जलस्तर बढ़ गया है. घाटों के मंदिर डूब गए हैं. जिला अस्पताल में भी पानी भरने से मरीज परेशान हैं.

Road Accident Burhanpur इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, कई घायल

MP के बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. शाहपुर के पास पिकअप और अप्पे (ऑटो) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है, साथ ही कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

Ujjain Jyotiraditya Scindia शहर में मातम का माहौल, चार बच्चों की एक साथ जली चिता, परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे सिंधिया

उज्जैन के नागदा में हुए भीषण हादसे में मृतक चार बच्चों के शवों को मुखाग्नि दी गई. इस घटना के बाद से पूरे शहर में मातम छाया हुआ है. देर रात घायलों को देखने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उचित उपचार के निर्देश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.