MP Top 10 @ 1 pm: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 1:05 PM IST

MP Top 10 @ 1 pm

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक अप्रैल से बड़ा बदलाव: पीएफ खाते, जीएसटी, कैश ट्रांजेक्शन के बदलेंगे नियम, महंगा हो सकता है गैस सिलेंडर

नये वित्त वर्ष यानि 1 अप्रैल 2022 से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. पीएफ खाते से लेकर जीएसटी तक के नियम बदल जाएंगे. वहीं, दूसरी ओर क्रिप्टो में निवेश करने वालों पर भी टैक्स की मार पड़ेगी. गैस सिलेंडर भी महंगा हो सकता है.(Rule changes from 1st april 2022)

गोवर्धन प्रोजेक्ट शुरू करेगी शिवराज सरकार, शहरों में खरीदा जाएगा गाय का गोबर

मध्य प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गोवर्धन प्रोजेक्ट शुरू करेगी. गाय के गोबर को क्रय करने की व्यवस्था की जाएगी. गुजरात समेत अन्य राज्यों में गौ संवर्धन और गौ संरक्षण के प्रयोगों का अध्ययन कर सरकार नए काम की शुरुआत करेगी. (Shivraj government will buy cow dung)

धर्म परिवर्तन के दबाव से परेशान पीड़िता पहुंची पुलिस थाने, निकाह के बाद शुरु हुआ मारपीट और प्रताड़ना का सिलसिला

मध्य प्रदेश के नीमच में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि निकाह के वक्त उसने स्पष्ट किया था कि वह निकाह कर रही है, लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं करेगी. मगर अब उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया जा रहा है, साथ ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. पीड़िता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छवि सुधारने की कवायद में 'महाराज' : सफाईकर्मी के छुए पैर, पढ़िए और क्या-क्या किया...

ज्योतिरादित्य सिंधिया जबसे केंद्रीय मंत्री बने हैं, तब से उनका अंदाज अलग नजर आ रहा है. सिंधिया ने ग्‍वालियर में आयोजित एक सम्‍मान कार्यक्रम में महिला सफाईकर्मी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. साथ ही महिला सफाईकर्मी को मंच पर ले जाकर उनसे दीप प्रज्ज्वलित करवाया. (Minister Scindia touched feet of female sweeper)

MP TET का पेपर हुआ वायरल, फिर सवालों में व्यापमं, कांग्रेस ने कहा- व्यापमं घोटाले की अगली सीरिज

मध्य प्रदेश में शिक्षक वर्ग तीन का पेपर मोबाइल पर आने से कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. इस नए आरोप से व्यापमं की परीक्षाओं पर फिर सवाल उठे हैं. कांग्रेस ने जांच की मांग की है. (Congress leaders tweet on MP TET)

पचमढ़ी बैठक का दूसरा दिन: देर रात तक होता रहा चिंतन-मंथन, आज विभागीय कार्यों सहित आगामी रणनीति पर होगी चर्चा

पचमढ़ी में दो दिवसीय बैठक में देर रात तक चिंतन-मंथन चलता रहा. कई योजनाओं के क्रियान्वयन पर मंत्रिमंडल ने चर्चा की और कई बड़े निर्णय भी लिये गए. आज रविवार को विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्‍यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रियान्‍वयन पर चर्चा होगी.(Shivraj cabinet meeting in pachmarhi)

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया युवा उद्यमियों का सम्मान, कहा-मध्यप्रदेश में फूड प्रोसेसिंग की अनंत संभावनाएं

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जबलपुर में आयोजित युवा उद्यमियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में फूड प्रोसेसिंग की अनंत संभावनाएं हैं. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष के आरोपों का भी जवाब दिया.(Young entrepreneurs honored in Jabalpur)

अपराधियों सावधान ! रफ़्तार में मामा का बुलडोजर, उज्जैन और पन्ना में मकान हुए मैदान

मध्यप्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए उत्तरप्रदेश की तर्ज पर "मामा" का बुलडोजर तेजी से चलने लगा है. उज्जैन और पन्ना में आज जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की जमीन पर बने अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया.

उज्जैन में बाबा महाकाल का चंदन और अबीर से राजा रूप में हुआ श्रृंगार, करिए दर्शन

रविवार को बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. इसके बाद बाबा को चांदी के चन्द्र का टीका लगाकर चंदन और अबीर से राजा के रूप में तैयार किया गया.भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. (Ujjain Mahakaleshwar temple)

MP Fuel Price Today: लगातार आज 5वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, जानिए क्या है नई कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. राजधानी भोपाल समेत पूरे एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम में आज 5 वें दिन भी इज़ाफा देखने को मिला. आज क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम (MP Fuel Price Today) यहां पढ़िए अपने शहर का रेट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.