JCB Viral Video मंदसौर सरपंच के बुलडोजर ने जान जोखिम में डालकर लोगों को पार कराई नदी, FIR दर्ज

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:46 PM IST

mandsaur sarpanch JCB video

मंदसौर सरपंच के बुलडोजर ने करीब एक दर्जन लोगों की जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करवाई, जिसके बाद अब सरंपच पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राहत की बात की है कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन ये नजारा काफी खतरनाक था. ओवरलोड होने की वजह से बुलडोजर कई बार पानी में डोलता हुआ दिखाई दिया. आप भी देखिए ये वीडियो.. JCB Viral Video, people crossing overflowed river

मंदसौर। राखी के दिन मंदसौर जिले में हुई झमाझम बारिश के दौरान उफनते नदी नालों के बीच दिल दहला देने वाला एक नजारा सामने आया है, यहां शिवना नदी में बढ़ते जल स्तर के बीच एक सरपंच की जेसीबी के वाहन चालक ने कई लोगों की जान जोखिम में डाल डालते हुए कई बार नदी पार कराने की घटना को अंजाम दिया है. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. JCB Viral Video, people crossing overflowed river

मंदसौर सरपंच के बुलडोजर ने लोगों को पार कराई उफनती नदी

जेसीबी भर नजर आए दर्जन भर लोग: गुरुवार की दोपहर को हुई झमाझम बारिश के बाद शिवना नदी में बाढ़ आ गई और ग्राम नाहरगढ़ और बिल्लोद के बीच बनी पुलिया के ऊपर पानी बहने से आवागमन जाम हो गया. बढ़ते जल स्तर को देखकर राखी मनाने का इंतजार कर रहे लोग नदी पार करने की कोशिश करने लगे, लेकिन मौके पर नदी में जलकुंभी साफ करने गई सरपंच की जेसीबी के चालक ने लापरवाही करते हुए अपने वाहन के केबिन और बकेट पर दर्जन भर लोगों को बैठाकर उफनती नदी पार करवाई. राहत की बात है कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. उधर मौके पर खड़े लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की खास बात यह है कि वाहन चालक ने बड़ी लापरवाही करते हुए 3 बार लोगों को जेसीबी में भर भर कर नदी के इस पार से उस पार तक पहुंचाया.

Betul Flood जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे भाई-बहन, तीन साल की बच्ची सहित बाढ़ में बहे

जांच में जुटी पुलिस: वीडियो के वायरल होने के बाद नाहरगढ़ थाने के अधिकारियों ने ग्राम सरपंच राधाबाई पति पदम सिंह राजपूत को नोटिस जारी करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated :Aug 12, 2022, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.