Snake In Bike: बाइक की स्पीड को नागिन ने किया कंट्रोल! वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

Snake In Bike: बाइक की स्पीड को नागिन ने किया कंट्रोल! वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
एमपी के नरसिंहपुर (snake in bike speed meter) जिले के गोटेगांव तहसील अंतर्गत ग्राम बरहटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइक के स्पीड मीटर में एक जहरीला सांप घुसकर बैठा हुआ है. इसे देखकर बाइक का मालिक भी हैरान रह गया कि, आखिर स्पीड मीटर के अंदर सांप कैसे घुसा.इतना ही नहीं मंदसौर में खेत की कटाई के दौरान विशालकाय अजगर के दिखने से मजदूरों में हडकंप मच गया. दोनों ही मामलों में कोई जनहानि नहीं हुई है. (Snake In Bike Speed Meter) (Narsinghpur motorcycle news) (Narsinghpur motorcycle Speed Meter Snake) (Narsinghpur snake appeared in bike) (snake showing in speedometer)
मंदसौर/नरसिंहपुर। जिले के ग्राम बरहटा में एक बाइक के मीटर में कांच के अंदर जहरीली नागिन बैठी थी. युवक बाइक से जब काम के लिए जाने लगा तो फुसकारने की आवाज आई. उसकी नजर जब स्पीड मीटर पर पड़ी तो वह हैरान रह गया और बाइक खड़ी करके राहत की सांस ली. जानकारी के बाद यहां सांप को देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा. अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इधर मंदसौर के ग्राम भूखी में सोयाबीन फसल कटाई के दौरान सोमवार की दोपहर मजदूरों को खेत में अजगर नजर आया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. (Snake In Bike Speed Meter) (Narsinghpur motorcycle news) (Narsinghpur motorcycle Speed Meter Snake) (Narsinghpur snake appeared in bike) (snake showing in speedometer)
मजदूरों के बीच दहशत: प्रदेश के मालवा इलाके में अभी भी खेतो में नमी के कारण फसलों की कटाई का दौर जारी है. खेतो में जगह जगह हुए जलभराव के कारण इस साल फसल कटाई के दौरान जीव जंतु भी काफी विचरण करते नजर आ रहे हैं. ग्राम भूखी में सोयाबीन फसल कटाई के दौरान सोमवार की दोपहर मजदूरों को खेत में अजगर नजर आने के बाद मजदूरों के बीच दहशत फैल गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इसे रेस्क्यू करने संबंधी वन विभाग के अमले और पुलिस को खबर दी. पुलिस विभाग के सर्प विशेषज्ञ रशीद खान मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने 12 फीट लंबे अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है.
गाड़ी के मीटर में दिखा सांप: जानकारी अनुसार घटना ग्राम बरहटा के कालोनी मोहल्ला निवासी नजीर खान के घर की है. यहां रात्री में हीरो होंडा बाइक घर के बाहर खड़ी थी. जिसमें एक नागिन मीटर वाले कांच के अंदर चली गई. जब सुबह नजीर खान गाड़ी लेकर ग्राम में काम से जा रहा था तो गाड़ी में फुस्कारने की आवाज आ रही थी. उसने देखा कि गाड़ी में सांप के फुस्कारने जैसी आवाज आ रही है, लेकिन सांप कहीं नहीं दिख रहा. जब उसने ध्यान से देखा तो गाड़ी के मीटर वाले कांच के अंदर सांप कुंडली मारकर बैठा था. जिसे देख युवक को आश्चर्य हुआ और परिवार सहित अन्य लोगों को जानकारी दी. लोगों ने सांप को बाहर निकालने के प्रयास किए. बाइक के मीटर का कांच तोड़ने का प्रयास भी किया और धीरे से किसी तरह सांप को बाहर निकाला गया. (Snake In Bike Speed Meter) (Narsinghpur motorcycle news) (Narsinghpur motorcycle Speed Meter Snake) (Narsinghpur snake appeared in bike) (snake showing in speedometer)
