MP Nikay President कहीं बीजेपी तो कहीं निर्दलीय ने जमाया कब्जा, जानिए कहां किसकी हुई जीत

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:22 PM IST

MP Nikay President

एमपी पंचायत के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव में भी अध्यक्षों के नाम पर मुहर लग चुकी है, आइए जानते हैं भिंड, बालाघाट, उज्जैन, झाबुआ और मंदसौर जिले में बुधवार को हुए चुनाव में कहां किसने जीत हासिल की. MP Nikay President, Nagariye Nikay Chunav 2022

भिंड/उज्जैन/मंदसौर/बालाघाट/झाबुआ। एमपी पंचायत के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव में भी अध्यक्षों की स्थितियां भी साफ हो चुकी हैं. इसी के तहत भिंड, बालाघाट, उज्जैन और मंदसौर जिले में बुधवार को हुए चुनाव संपन्न हुआ, आइए जानते हैं जीत कर अपना और पार्टी का परचम लहराया. MP Nikay President, Nagariye Nikay Chunav 2022

MP Nagariye Nikay Chunav 2022
भिंड परिणाम के नतीजे

भिंड परिणाम के नतीजे: भिंड जिले के 8 में से 5 निकायों में अध्यक्षों का चुनाव निर्विरोध हो गया है, जबकि 3 पर वोटिंग के जरिए अध्यक्ष चुना गया. मुख्यालय होने के चलते भिंड नगर पालिका पर सबकी नजरें टिकीं थी, यह सीट एससी महिला के लिए आरक्षित थी.

पार्षदों द्वारा चुने गए अध्यक्ष:
- नगर पालिका भिंड- बीजेपी की वर्षा बाल्मीक
- नगर पालिका लहार- कांग्रेस की मिथिलेश रिंकू (निर्विरोध)
- दबोह नगर परिषद- कांग्रेस की विमला नरेंद्र सिंह (निर्विरोध)
- आलमपुर नगर परिषद- कांग्रेस के मेहताब सिंह गौरव (निर्विरोध)
- गोरमी नगर परिषद- कांग्रेस की पुष्पा माहेश्वरी जाटव
- गोरमी नगर परिषद- भाजपा की वंदना सज्जन यादव
- फूप नगर परिषद- भाजपा की नफीसा मुस्तकीम चौधरी (निर्विरोध )
- मालनपुर नगर परिषद- भाजपा से रायश्री (निर्विरोध)

MP Nikay President election 2022 result
बालाघाट में निर्दलीय का कब्जा

बालाघाट में निर्दलीय का कब्जा: बालाघाट के वारासिवनी नगरपालिका में निर्दलीय अध्यक्ष ने बाजी मारी, यहां पर निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल समर्थित प्रत्याशी सरिता दान्दरे ने 10 मत हासिल करते हुए भाजपा की रितु खरे को पराजित किया. वारासिवनी नगरपालिका में कुल 15 पार्षद हैं, जिनमें 10 निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल के समर्थित प्रत्याशी विजयी हुए थे, वहीं बीजेपी के 05 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी. परिणाम स्वरूप आज नगरपालिका अध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान निर्दलीय विधायक जायसवाल का एक बार फिर दबदबा बरकरार रहा, जहां पर उन्हीं के समर्थन पर निर्दलीय प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया. इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर भी निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संतोष शिव ने जीत दर्ज की.

Jabalpur News : नगर निगम अध्यक्ष चुनाव में भाजपा को क्रास वोटिंग का डर, सभी पार्षद एक होटल में शिफ्ट

मंदसौर में भाजपा ने लहाराया परचम: नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा ने आज फिर मंदसौर में जीत का परचम लहराया है. जिले में आज मंदसौर नगर पालिका परिषद और सुवासरा नगर पंचायत परिषद के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष पदों के चुनाव हुए. दोनों ही परिषदों पर भाजपा उम्मीदवारों ने भारी जीत हासिल कर अपना कब्जा जमा लिया है.

MP Nagariye Nikay Chunav 2022
उज्जैन नगर पालिका चुनाव बीजेपी का दबदबा

उज्जैन नगर पालिका चुनाव बीजेपी का दबदबा: महिदपुर में नगर पालिका चुनाव को लेकर गहमा गहमी का दौर के बीच भाजपा की ओर से नानी बाई ओम प्रकाश माली को प्रत्याशी बनाया गया, जबकि कांग्रेस की ओर से अरुणा अनिल आशिया को प्रत्याशी घोषित किया गया था. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मतदान शुरू हुआ, इस दौरान 18 पार्षदों ने अपने मत दिए. इसके बाद नानी बाई ओम प्रकाश माली को 12 मत और और अरुणा अनिल आंचलिया को 6 मत प्राप्त हुए.

Bhind Municipal President Election: दो गुटों में बटी बीजेपी, वोटिंग के दौरान हुआ हंगामा

झाबुआ में भाजपा ने निकाली विजय यात्रा: मेघनगर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा के कमलेश मचार ने एक तरफा जीत हासिल की, उन्हें 15 से कुल 10 वोट मिले, जबकि कांग्रेस आपसी खींचतान में उलझकर रह गई. मेघनगर नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव केवल औपचारिकता मात्र रहा, यहां भाजपा पहले से ही बहुमत में थी. कुल 15 में से 8 पार्षद भाजपा के थे, लेकिन जब परिणाम घोषित हुए तो भाजपा के कमलेश को 10 मत के साथ अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद भाजपा ने जमकर जश्न मनाया, इस दौरान नगर में विजय जुलूस निकाला गया. इस रैली में तिरंगे के साथ पार्टी के झंडे लेकर कार्यकर्ता शामिल हुए.

MP Nikay President
झाबुआ में भाजपा ने निकाली विजय यात्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.