एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 3 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 2:59 PM IST

Madhya Pradesh News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Hindi MBBS Course चिकित्सा विशेषज्ञों ने हिंदी में MBBS की पढ़ाई पर उठाए सवाल, सरकार से पूछा क्वालिटी बुक्स कहां हैं

मध्य प्रदेश सरकार ने 2022-2023 शैक्षणिक सत्र से हिंदी में MBBS पाठ्यक्रम शुरू करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. लेकिन चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने इस विषय पर हिंदी भाषा में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की अनुपलब्धता के कारण सरकार के इस कदम पर आपत्ति जताई है.

Mandla Poor Roads Conditions समाज सेवियों ने उठाया गड्ढे भरने का बीड़ा, पांच साल से खुद के खर्च पर कर रहे सड़कों की मरम्मत

मंडला। नगर में सड़कों में गड्ढे होने के कारण बरसात का पानी भर जाता है. जिससे आने जाने वालों राहगीरो को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. शिकायत के बावजूद लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ्ढों को नहीं भरा जा रहा है, जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं. इस समस्या को देखते हुए नगर के युवा समाजसेवियों ने खुद गढ्ढों को भरने का बीड़ा उठाया है. युवा पिछले पांच सालों से स्वयं के खर्च पर गड्ढों को भर रहे हैं. समाजसेवियों का कहना है कि उसकी वजह से 1 व्यक्ति की भी जान बच गयी तो हमारे लिए खुशी की बात होगी. जनता ने भी उनके नेक काम को सराहा है.

MP Violence Against Men क्योंकि पुरुष भी प्रताड़ित हैं, पत्नी की यातना से तंग आए पुरुषों के लिए है ये खबर

ऐसा नहीं महिलाएं ही पुरुषों की प्रताड़ना से परेशान रहती हैं, जबकि देश और प्रदेश में ऐसे भी कई मामले और आंकड़े आए हैं, जहां महिलाएं पुरुषों को प्रताड़ित करतीं हैं. ये आंकड़ा कोई दो या चार का नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश में 56 हज़ार पुरुष औरतों की प्रताड़ना से पीड़ित हैं. ऐसे पुरुष जो पत्नियों की प्रताड़ना से पीड़ितो हो उनके लिए प्रशासन ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.

Tiger Sent Bhopal Van Vihar रेस्क्यू के बाद इलाज के लिए भोपाल वन विहार भेजा गया बाघ

छिंदवाड़ा| हरदुआ गांव के कुएं में गिरे शावक का रेस्क्यू कर बाहर निकालने के बाद उसे सुरक्षित इलाज के लिए भोपाल वन विहार भेज दिया है. हालांकि इसके पहले वन विभाग की टीम बाघिन से बिछड़े शावक को मिलाने के लिए प्रयास करती रही. गुरुवार शाम को हुए रेस्क्यू के बाद शावक को हरदुआ नर्सरी में रखा गया, ताकि बाघिन आ सके. इस दौरान वन विभाग का अमला पूरे टाइम मुस्तैद रहा. बाघिन के नहीं आने के बाद शावक को भोपाल वन विहार भेज दिया गया. दरअसल कुएं में गिरने के कारण शावक को चोट आ गई थी, जिसका इलाज वन विहार में किया जाएगा. सीसीएफ केके भारद्वाज ने बताया है कि बाघ को इलाज के लिए वन विहार भोपाल भेजा गया है रिकवर होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Bhind Selfi जानलेवा सेल्फी का शौक, चम्बल पुल पर पहुंच रहे सैकड़ों की संख्या में लोग, ETV भारत ने लिया जायजा

सेल्फी के शौकीन आजकल के युवा कोई मौका नहीं छोड़ते सेल्फी लेने से फिर चाहे बात उनकी जान पर ही क्यों ना बन जाए. जबकि सेल्फी लेने के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुईं है जहां सेल्फी लेने वाले की मौत हो गई, फिर भी युवा बाज नहीं आता. ऐसा ही कुछ नाजार भिंड के चंबल पुल पर नजर आया. जहां चंबल पुल के हालातों का ETV भारत ने जायजा लिया.

Kamalnath का बड़ा बयान, बोले आज तय हो जाएगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रही कश्मकश आज खत्म हो सकती है.मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आज कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष तय हो जाएगा.

Vande Bharat Train इंदौर से जयपुर और इंदौर-जबलपुर के बीच भी चलेगी पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत

भारत में निर्मित 120 से 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत इंदौर-जयपुर और इंदौर-जबलपुर के बीच भी चलेंगी.

Burhanpur Culvert Damage पांच साल से टूटी पड़ी है पुलिया, तैरकर और बच्चों को कंधे पर बैठाकर नदी पार कर रहे ग्रामीण

खकनार जनपद के ग्राम पंचायत सावली में इन दिनों ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर हैं. दरअसल सावली डैम पर बनी पुलिया तकरीबन 5 साल से टूटी हुई है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को पुलिया में भरे पानी के बीच से होकर आवाजाही करनी पड़ती है. बारिश के मौसम में यह सफर और जटिल हो जाता है.

Sagar Seasonal Diseases मौसमी बीमारियों की चपेट में बुंदेलखंड के बच्चे, NIV पुणे भेजे गए बच्चों के सैंपल

बुंदेलखंड में इन दिनों मौसमी बीमारियों का कहर देखने मिल रहा है.बच्चों में वायरल फीवर के साथ-साथ डेंगू और मस्तिष्क ज्वर के लक्षण देखने मिल रहे हैं. इन लक्षणों में परिवर्तन को देखते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा बच्चों के सैंपल इकट्ठा करके नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट पुणे भेजे गए हैं.

Jyotiraditya Scindia करेंगे बाढ़ग्रस्त इलाकों का एरियल सर्वे, केंद्र सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट

गुना में पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कई गांव बाढ़ में डूब गए हैं. बाढ़ग्रस्त इन क्षेत्रों का एरियल सर्वे करने आज ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना दौरे पर रहेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ राहत और क्षतिपूर्ति की बैठक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.