MP Heavy Rain Alert मध्य प्रदेश में आफत की बारिश से भारी तबाही, जबलपुर नरसिंहपुर के बीच आवागमन बंद, रेड अलर्ट

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 3:58 PM IST

Rain Alert in Jabalpur

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोग परेशान हैं. सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पुलिस भी लगातार अलर्ट मोड़ में नजर आ रही है. इसी बीच जबलपुर में हुई बरसात से कई इलाके जलमग्न नजर आए. जबलपुर नरसिंहपुर आवागमन भी बंद कर दिया गया है. MP Heavy Rain, Jabalpur Water Logging, Rain Alert in Jabalpur

जबलपुर/नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लगातार हो रही बारिश का असर हर जगह देख रहा है. लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. नदी नाले कहीं उफान पर हैं, तो कहीं पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. निचली बस्तियों में पानी भी भर गया है. लगातार 36 घंटों से हो रही बारिश से नर्मदा नदी उफान पर है. झांसीघाट का पुल डूब जाने की वजह से जबलपुर नरसिंहपुर आवागमन भी बंद कर दिया गया है. (Jabalpur Water Logging) (MP Heavy Rain)

एमपी भारी बारिश

जान जोखिम में डालकर पकड़ रहे मछली: जबलपुर के शोभापुर पुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें स्थानीय लोग मछली पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. डाउनस्ट्रीम ये लोग अवैध रूप से मछली पकड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते दिखाई दे रहे हैं. पानी के अचानक बहने से लोगों के फंसने की घटनाएं पहले भी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी इलाके के लोग धार में खड़े होकर मछली पकड़ रहे हैं. फिलहाल पानी को निकाला जा रहा है, इसलिए नीचे की तरफ पानी का प्रवाह अधिक नहीं है. (Narsinghpur Police on high alert)

हाई अलर्ट में पुलिस: नरसिंहपुर के ककरा घाट पर भी नर्मदा का स्तर पुल के ऊपर से है, जिसके चलते तेंदूखेड़ा गाडरवारा मार्ग बंद है. प्रशासन ने पुलिस बल और गोताखोरों के साथ रेस्क्यू टीम को कई स्थानों पर तैनात किया है. लोगों को घाटों में जाने की इजाजत नहीं है. निचले इलाकों को खाली कराया गया है. लोगों को राहत बचाव की व्यवस्था के लिए सभी अधिकारियों को नंद घाट और अन्य स्थानों पर भेज दिया गया है. (Rain Alert in Jabalpur) (Rain Alert in Jabalpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.