सनसनीखेज 'शनिवार': कहीं बदमाशों ने सरेराह पीटा, तो कहीं घर में घुसकर मार दी गोली, कचरे के ढेर में नवजात भी मिला

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 10:31 PM IST

सनसनीखेज 'शनिवार'

शनिवार (Saturday) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कई सनसनीखेज वारदातें सामने आईं. भिंड(Bhind), शिवपुरी(Shivpuri), जबलपुर(Jabalpur) और रीवा(Rewa) में कुछ हैरान करने वाली घटनाएं सामने आईं. रिपोर्ट पढ़ें.

भिंड/शिवपुरी/जबलपुर/रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. आए दिन मारपीट और हत्या की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच शनिवार (Saturday) को प्रदेश के कई जिलों से सनसनीखेज वारदातें सामने आईं. भिंड (Bhind) में बदमाशों ने सीएमओ ऑफिस (CMO Office) के अंदर घुसकर मारपीट और उपयंत्री का अपहरण करने की कोशिश की. तो शिवपुरी (Shivpuri) में दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने देर रात घर में घुसकर वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया. जबलपुर (Jabalpur) में कचरे के ढेर में एक नवजात का शव मिला है. वहीं रीवा (Rewa) में दर्जनभर बदमाशों ने एक युवक की सरेराह पिटाई की, फिर उसे अगवा कर ले गए. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media ) पर वायरल (Video Viral) हो रहा है. सभी खबरें विस्तार से जानने के लिए रिपोर्ट पढ़ें.

भिंड

CMO ऑफिस में मारपीट और अपहरण की कोशिश

जिले में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. एक बार फिर इसकी बानगी अकोडा नगर पंचायत परिषद में देखने को मिली. जहां बिल भुगतान को लेकर दबंग सरकारी कार्यालय में घुस गए और कर्मचारियों को धमकी दे डाली. इतना ही नहीं कुछ कार्मचारियों से मारपीट और अपहरण की भी कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने नगर पंचायत CMO को धमकी दी, सब-इंजीनियर के अपहरण की कोशिश की और सब-इंजीनियर के ड्राइवर को बुरी तरह पीटा.

CMO ऑफिस में मारपीट और अपहरण की कोशिश

वीडियो बनाने पर ड्राइवर की पिटाई

नगर पंचायत सब इंजीनियर को दबंग अपनी गाड़ी में डालकर ले जाना चाह रहे थे. इस दौरान सब इंजीनियर के ड्राइवर ने घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद वह सीधे भागकर सीएमओ ऑफिस पहुंच गया. ड्राइवर की इस हरकत से नाराज होकर दबंग सीधे सीएमओ ऑफिस में घुस गए और उसे पीटने लगे. इतना ही नहीं सीएमओ को ऑफिस में बंद कर बिल पेमेंट के लिए भी दबंगों ने धमकाया.

गड्ढों में तब्दील हुईं सड़कें, हादसों को दे रही हैं न्योता, महिलाओं ने Ramp Walk कर जताया विरोध

सब इंजीनियर से मारपीट और अपहरण की कोशिश

उपयंत्री आदित्य मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुदीप यादव का बेटा साथियों के साथ मिलकर अपहरण करने के इरादे से आया था. बीच रास्ते में गाड़ी रोककर अपहरण की कोशिश करने लगे. इस दौरान उपयंत्री के साथ मारपीट भी की गई. उपयंत्री ने बताया कि मटेरियल के फर्जी भुगतान के लिए आरोपी दबाव बना रहे थे. ड्राइवर द्वारा वीडीयो बनाने की वजह से उन्होंने ड्राइवर से भी मारपीट की. हालांकि बाद में आरोपी उपयंत्री को छोड़कर ही भाग गए थे.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

दबंगों की गुंडई की यह पूरी घटना नगर परिषद कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद दहशत में आए कर्मचारी जैसे-तैसे निकल कर उमरी थाना पहुंचे और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुदीप यादव के बेटे गोलू यादव, कल्लू किटी और डब्ल्यू शर्मा सहित आधा दर्जन गुंडों की लिखित शिकायत की. उमरी थाना पुलिस ने तीन ज्ञात और 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण, जान से मारने की धमकी, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है, लेकिन जो धाराएं लगी हैं वह सभी 7 साल से कम सजा वाली हैं. ऐसे में अगर आरोपियों के खिलाफ कोई और मामला भी पहले से दर्ज होगा तो उनकी गिरफ्तारी उस हिसाब से की जाएगी.

-अरविंद शाह, डीएसपी हेडक्वॉर्टर

Online Game: ठगी का शिकार हो रहे बच्चे, बाल संरक्षण आयोग ने की बैन करने की मांग

शिवपुरी

घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

जिले के करैरा थाना इलाके के ग्राम ढंगा कालीपहाड़ी में शुक्रवार रात घर में घुसकर एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. दरअसल एक महीने पहले मृतक प्रतिपाल उर्फ मुन्ना यादव पक्ष के कुछ लोगों ने मामूली विवाद के चलते आरोपियों के घर जाकर हवाई फायरिंग की थी. इसी हवाई फायर का बदला लेने के लिए शुक्रवार देर रात दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर प्रतिपाल उर्फ मुन्ना यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.

घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

खाली ड्रम चोरी पर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले ढंगा कालीपहाड़ी में यादव परिवार का खाली ड्रम चोरी हो गया था. मुन्ना यादव को गांव के ही एक परिहार परिवार पर चोरी का संदेह था. इसी बात को लेकर हुए विवाद में यादव पक्ष के लोगों ने परिहार पक्ष के घर जाकर हवाई फायरिंग की. उस समय आरोपी पक्ष ने मृतक और उसके साथियों के खिलाफ करैरा थाने में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी पक्ष मे घर में घुसकर गोली मारकर वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया.

दोनों पक्षों में पुराना विवाद चला आ रहा है. इस बार का विवाद एक ड्रम चोरी होने को लेकर शुरू हुआ था. एक माह पहले मुन्ना यादव पक्ष के लोगों ने हत्या के आरोपियों के घर हवाई फायर किए थे. इसी विवाद पर से आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है

-जीडी शर्मा, एसडीओपी

जबलपुर

कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक नवजात को कचरे से ढेर से उठाया गया. संभावना जताई जा रही है कि नवजात की मां ही उसे छोड़कर गई है. रोने की आवाज सुनकर आवारा कुत्ते मौके पर पहुंच गए थे. इस दौरान कुत्ते नवजात को नोंचने लगे. थोड़ी देर बाद एक कचरा बीनने वाली महिला मौके पर पहुंची और कुत्ते को भगाया. लेकिन तब तक नवजात ने दम तोड़ दिया था. बाद में गरीब नवाज कमेटी और गोहलपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव

पहले भी पड़े मिले कई नवजात

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से कुछ ही दूरी पर एक अस्पताल है. इससे पहले भी कुछ नवजात बच्चों के शव कचरे के ढेर में मिल चुके हैं. अंदेशा है कि अवैध संबंध से हुए बच्चे जब पैदा होते है तो उन्हें यहां फेंक दिया जाता है.

12वीं पास आरोपी ने डॉक्टर को ठगा, प.बंगाल के युवक ने 7.45 लाख का किया Cyber Fraud, आरोपी के तार जामताड़ा से जुड़े

रीवा

सरेराह युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में अस्पताल चौराहे के पास उस समय हंगामा मच गया. जब एक युवक की सरेराह दर्जनभर बदमाशों ने पिटाई कर दी. इतना ही नहीं बाद में सभी बदमाशों ने युवक को अगवा कर लिया, और उसे शहर से काफी दूर ले गए. यहां इन बदमाशों ने युवक को बांधकर बुरी तरह से पीटा, फिर छोड़कर चले गए. जैसे-तैसे पीड़ित मदद के लिए पुलिस थाने पहुंचा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

रीवा में सरेराह युवक की पिटाई

अब तक चार आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि एक छोटे से एक्सीडेंट में पैसों के लेनदेन को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ था. बदमाशों की दगंबई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Last Updated :Sep 4, 2021, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.