आशीर्वाद यात्रा से पूरा होगा सिंधिया का मिशन मालवा पार्ट-2, जानें 17 से 19 अगस्त तक क्या होगा टाइम टेबल

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 11:57 AM IST

Alok Sharma Ashirwad Yatra Incharge

भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) में अपना जनाधार मजबूत करने के लिए सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) एक बार फिर आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रहे हैं. गत माह उन्होंने नीमच, मंदसौर, रतलाम आदि जिलों से यात्रा शुरू की थी.

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) में अपना जनाधार मजबूत करते सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) मंत्रिमंडल विस्तार के कारण बीच में छूटे जनाधार विस्तार के मिशन मालवा को पूरा करने के लिए फिर इंदौर समेत देवास, शाजापुर, खरगोन में सक्रिय होने जा रहे हैं. इस बार सिंधिया आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से संघ और पार्टी नेताओं से मिलने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ लोगों एवं प्रतिभाओं से भेंट करेंगे. सिंधिया की यह यात्रा जुलाई माह में नीमच, मंदसौर, रतलाम आदि जिलों से शुरू हुई थी. इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार का बुलावा आने के कारण यह यात्रा अधूरी रह गई थी.

आलोक शर्मा आशीर्वाद यात्रा प्रभारी.

इंदौर से शुरू हो रहा मालवा पार्ट-2
सिंधिया का मिशन मालवा पार्ट-2 एक बार फिर इंदौर से शुरू होने जा रहा है. सिंधिया शेष बचे क्षेत्र में आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के माध्यम से पूरा करने जा रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए पार्टी के यात्रा प्रभारी आलोक शर्मा ने बताया कि 17 अगस्त को देवास से शुरू होने वाली आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिप्रा में उनका भव्य स्वागत होगा. इस दौरान सिंधिया इंडस्ट्रियल स्पोर्ट्स पार्क (Industrial Sports Park) का अवलोकन करने के साथ ही भाजपा जिला कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं से परिचय प्राप्त करेंगे.

18 अगस्त को सिंधिया खरगोन पहुंचेंगे
सिंधिया चामुंडा माता की टेकरी के दर्शन के साथ ही शास्त्रीय गायिका कोमकली गंधर्व से भेंट करेंगे. देवास के बाद सिंधिया शाहजहांपुर में नैनावद महाकाल मंदिर के अलावा राजराजेश्वरी मंदिर में पूजन अर्चन करेंगे. यहां भी सिंधिया पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद प्राप्त करके स्थानीय भाजपा कार्यालय में स्वागत और फिर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे. अगले दिन 18 अगस्त को सिंधिया खरगोन जिले के रावेर खेड़ी में बाजीराव पेशवा की स्मारक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के साथ पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान ग्रामीण अंचलों में जनता जनार्दन का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे.

हॉकी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे सिंधिया
19 अगस्त को सिंधिया इंदौर में रहेंगे. जहां वह छावनी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर (Indore Vaccination Center) के अवलोकन के बाद एयरपोर्ट रोड पर प्रवीण ऋषि महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इस दौरान सिंधिया प्रबुद्ध जनों से भेंट कर खजराना गणेश मंदिर में दर्शन और वाल्मीकि समाज के सम्मान समारोह में शामिल होंगे. सिंधिया की भेंट इस दौरान हॉकी खिलाड़ी निरंजन नेगी एवं प्रसिद्ध साहित्यकार नरहरी पटेल से भी होगी. सिंधिया टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) में भाग लेने वाले हॉकी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे. इसी दिन शाम को सिंधिया भाजपा कार्यालय पहुंचकर राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यहां आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे.

आपदा के बीच सवालों में बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' कांग्रेस बोली- पश्चाताप यात्रा निकाले भाजपा

मालवा में पकड़ बनाने की जोर आजमाइश
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के पहले सिंधिया ने अपने मालवा दौरे के दौरान ही संघ समर्थक नेताओं को खास तरजीह देकर संकेत दिए थे कि सिंधिया अब संघ के साथ भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच हुई अपनी सीधी पकड़ बनाना चाहते हैं. यही वजह रही कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने दौरे के लिए मालवा निमाड़ को प्राथमिकता दी थी. इस दौरान सिंधिया की कोशिश यह भी है कि अपने समर्थकों और संगठन के नेताओं को एक मंच पर लाकर उन्हें संगठित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.