MP की लूडोबाज पुलिस! अपराध की आग में जल रहा है शहर और पुलिस लूडो खेलने में मस्त

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 3:53 PM IST

police playing ludo in police staiton

इंदौर के एरोड्रम थाने में पुलिस कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Police Station Video Viral) हो रहा है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी थाने के अंदर ही लूडो (Ludo In Police Station) खेलते हुए नजर आ रहे हैं. दो दिनों में शहर में दो मर्डर हो चुके हैं, लेकिन पुलिस चैन से बैठी है और लूडो खेल रही है.

इंदौर। जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. दो दिन में दो मर्डर हो चुके हैं. लेकिन लगता है इंदौर की पुलिस को इसकी कोई परवाह नहीं है. हाल ही में यहां के एक थान का वीडियो सामने आया है जहां पुलिस वाले लूडो(Ludo In Police Station) खेलते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो एरोड्रम थाने का है.

Police Station Video Viral: दो दिन में दो मर्डर, मस्ती में खेल रही पुलिस

इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली अक्सर सवालों के कटघरे में खड़ी रही है. शहर में पिछले 2 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो कत्ल(Two Murders In Two Days ) हो चुके हैं.पहली घटना इंदौर के मल्हारगज थाना क्षेत्र में सामने आई. जहां बदमाशों ने एक पान की दुकान के संचालक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. दूसरी घटना इंदौर के सदर थाना क्षेत्र की है. यहां एक प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या कर दी गई. इतने पर भी इंदौर पुलिस मजे में है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी लूडो खेलते (Ludo In Police Station) हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद आईजी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

अपराध की आग में जल रहा शहर, पुलिस खेल रही लूडो

एयरपोर्ट पर महिला साध्वी के पास से मिली मानव खोपड़ी, पुलिस ने जांच की तो ये सच्चाई आई सामने

Police Station Video Viral: आईजी ने दिए जांच के आदेश

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Police Station Video Viral) हो रहा है, वो इंदौर के एरोड्रम थाने का बताया जा रहा है. एरोड्रम थाने पर मौजूद प्रधान आरक्षक जगमोहन और सब इंस्पेक्टर मिश्रा सहित एक आरक्षक लूडो खेलते हुए (Ludo In Police Station) नजर आ रहे हैं . वीडियो वायरल होते ही जब आला अधिकारी तक पहुंचा, तो इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

Last Updated :Sep 8, 2021, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.