Cyber Fraud Indore नौकरी का फार्म भरने के लिए लिंक खोली तो उड़ गए रुपये, तीन युवकों से ठगी

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 8:12 PM IST

link opened money lost

इंदौर में ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले 3 लोगों ने सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए एक फॉर्म ऑनलाइन तरीके से सबमिट किया. जैसे ही उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट किया तो उनके खाते से रुपए गायब हो गए. इसके बाद पीड़ित युवकों ने शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.Cyber Fraud increased Indore, Three youths cheated, link opened money lost

इंदौर। शहर के तीन युवकों को शासकीय नौकरी के लिए आवेदन करना महंगा पड़ गया. आवेदन के लिए मोबाइल पर आई लिंक पर फॉर्म भरने के दौरान उनके खाते से राशि कट गई. इंदौर के लसूड़िया थाने में तीन युवकों ने आवेदन देकर बताया कि उनके मोबाइल पर शासकीय बैंक में नौकरी में आवेदन करने की लिंक प्राप्त हुई थी. इस पर दी हुई लिंक पर पूरा फॉर्म भरकर जमा किया और पेमेंट लिंक पर क्लिक कर आवेदन की राशि जमा की.

Cyber Fraud Gwalior सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती को साइबर ठगों ने लगा दी आठ लाख से ज्यादा की चपत

इंदौर में सायबर फ्रॉड : आवेदन की राशि जमा करने के बाद ही तीनों के खाते से अलग-अलग राशि उड़ा ली गई. इस मामले में लसूड़िया पुलिस ने मामला दर्ज किया है. डीसीपी संपत उपाध्याय के मुताबिक तीन युवकों के साथ धोखाधड़ी की घटना हुई है. आरोपी फिलहाल अज्ञात हैं, लेकिन जो लिंक उन्हें प्राप्त हुई है, उसके आधार पर तलाश कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि इंदौर में इस तरह वारदात लगातार हो रही हैं. Cyber Fraud increased Indore, Three youths cheated, link opened money lost

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.