Triple Murder: एक ही कमरे में मिला पति-पत्नी और बच्ची का शव, FSL कर रही अंधे कत्ल की जांच

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 3:38 PM IST

Triple Murder

ग्वालियर (Gwalior) के मुरार थाना क्षेत्र में एक मकान से पति, पत्नी और बच्ची के शव मिले हैं. पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर(Gwalior)। शहर के मुरार थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) से सनसनी फैल गई. पुलिस को एक मकान से पति, पत्नी और बच्ची का शव (Dead Body) मिला है. बताया जा रहा है दंपति (Couple) ने बच्ची को गोद लिया था. मामला अंधे कत्ल (Blind Murder) का है. लिहाजा पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू कर दी है. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची मुरार थाना पुलिस ने तत्काल एफएसएल (FSL), फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट (Finger Print Expert) और डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) को बुलाया. एक साथ तीन लोगों के शव मिलने की सूचना मिलते ही एसपी अमित सांघी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

कमरे में मिला पति-पत्नी और बच्ची का शव

घर के अंदर लहूलुहान मिले तीनों शव

मुरार थाना अंतर्गत तिकोनिया क्षेत्र के संजय पार्क के पास 60 वर्षीय जगदीश पाल, 55 वर्षीय पत्नी सरोज पाल और 10 वर्षीय बच्ची कृति रहते थे. जगदीश हर रोज पूजा करने मंदिर जाते थे, लेकिन सोमवार को जब वह पूजा करने घर से नहीं निकले तो पड़ोसियों को चिंता हुई. लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया, घर के अंदर से दुर्गंध भी आ रही थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान जब घर का दरवाजा तोड़ा गया, तो जगदीश उसकी पत्नी सरोज और उसकी बच्ची कृति मृत अवस्था में बेड पर पड़े मिले. सरोज का चेहरा लहूलुहान था.

सिगरेट की 70 रुपयों को लेकर बदमाशों ने पान वाले को उतारा मौत के घाट

पुलिस कर रही अंधे कत्ल की जांच

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि आखिरी बार जगदीश ने अपने पड़ोसी से 4 सितंबर को बात की थी, इसके बाद से उन्हें देखा ही नहीं गया. मृतक जगदीश ने अपनी साली की बच्ची को गोद लिया था. मौके पर एफएसएल, डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं मामले में पड़ोसी रामानंद पांडे का कहना है कि संभावित संपत्ति को लेकर तीनों की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated :Sep 6, 2021, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.