सीएम शिवराज का ऐलान, जल्द आएगा लाडली योजना का पार्ट-2, बेटियों की पढ़ाई में नहीं आने देंगे बाधा

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 11:01 AM IST

National Girl Child Day

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में आयोजित "सशक्त बालिका-सशक्त समाज, सशक्त मध्य प्रदेश" कार्यक्रम में सशक्त महिलाओं को सम्मान किया. 10 हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि ट्रांसफर की है. साथ ही उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही अब लाड़ली योजना का पार्ट-2 भी आएगा.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित "सशक्त बालिका-सशक्त समाज, सशक्त मध्य प्रदेश" कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने सूबे की बेटियों ओर महिलाओं को बड़ी सौगात दी. उन्होंने 10 हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि ट्रांसफर की है. साथ ही लाड़ली लक्ष्मियों को पंजीयन प्रमाण पत्र और छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति राशि ट्रांसफर की है. इसके साथ ही सीएम ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब लाड़ली योजना का पार्ट-2 भी जल्द आएगा. बेटियों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी. कार्यक्रम में केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुल रूप से जुड़े.

सशक्त बालिका सशक्त समाज सशक्त मध्य प्रदेश कार्यक्रम में सीएम शिवराज

बेटियों के लिए एक ही दिन क्यों: शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बेटियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. प्रदेश सरकार ने भी पूरी संवेदनशीलता के साथ योजनाओं की एक श्रृंखला बनाई है. उन्होंने बचपन की यादों को भी लोगों के सामने रखा. सीएम ने कहा— "बेटियों के लिए सिर्फ बालिका दिवस ही क्यों, उनके लिए तो हर दिन हर पल होता है. एक दिन बनाने का मलतब है आज भी बेटियों को वो स्थान नहीं मिला है जो मिलना चाहिए. मैंने बचपन से देखा है बेटियों के साथ भेदभाव होता रहा है, मेरे यहां भी होता था. आज परिस्थिति जरूर बदली हैं, लेकिन उतनी नहीं जितना बदलना चाहिए. नारी केवल सेवा के लिए नहीं है, मैं बचपन से इस बात का विरोध करता था. तभी से प्रण ले लिया था कि लड़कियों महिलाओं के लिए कुछ करूंगा और आज वहीं काम कर रहा हूं".

शिवराज की संवेदनशीलता अनुकरणीय: तोमर

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा लाड़ली लक्ष्मी योजना को देश के सभी राज्यों ने अपनाया है. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी देश के हर राज्य की योजना हो गई है. बिटियां का खर्च परिवार पर न आए ऐसी योजनाएं मध्यप्रदेश सरकार ने बनाई है. सीएम शिवराज की संवेदनशीलता अनुकरणीय है.

मुरैना में बूथ कार्यक्रम में पहुंचे सीएम

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना भी पहुंचे, उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया. सीएम जौरा विधानसभा में 4 घंटे तक रुके, सांवरिया गांव में उन्होंने बूथ विस्तारक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इसके साथ ही सीएम और मंत्री तोमर ने बूथ अध्यक्ष संतोषी लाल धाकड़ के घर खाना खाया.

(Cm Shivraj singh Chouhan in gwalior)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.