Datia Lokayukta Raid: दतिया SDM के रीडर के घर लोकायुक्त का छापा, आय से 60% ज्यादा संपत्ति के साथ अवैध कट्टे और शराब की बोतलें बरामद

author img

By

Published : May 30, 2022, 7:55 PM IST

Datia Lokayukta Raid on collector office readers house

दतिया में लोकायुक्त पुलिस ने SDM के रीडर के घर छापा मारा है, इस दौरान आरोपी के घर से 60 प्रतिशत संपत्ति आय से अधिक होने का अनुमान बताया गया है. (Datia Lokayukta Raid)

ग्वालियर। ग्वालियर संभाग के दतिया में लोकायुक्त पुलिस ने छापेमार (Datia Lokayukta Raid) की बड़ी कार्रवाई की है. दतिया SDM ऑफिस में रीडर के पद पर पदस्थ देवेंद्र मुड़िया के घर लोकायुक्त ने छापा मारा, जिसके बाद आरोपी के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है जिसके बाद घर में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगाई गई है.

दतिया एसडीएम के रीडर के घर लोकायुक्त का छापा

शिकायतकर्ता ने अटैज की प्रॉपर्टी की पूरी लिस्ट: लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि राजघाट कॉलोनी में रहने वाले दतिया एसडीएम के रीडर देवेंद्र मुड़िया के पास आय से अधिक संपत्ति है, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोपी की प्रॉपर्टी की पूरी लिस्ट भी अटैच की गई थी. जिस पर शुरुआती जांच में शिकायत सही पाई जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने छापामार की कार्रवाई की.

Excise team action: रेस्टोरेंट और ढाबों पर आबकारी विभाग की दबिश, अवैध रूप से शराब पिला रहे होटल किये बंद

ये सामान हुआ बरामद: फिलहाल देवेंद्र मुड़िया के घर छापामार कार्रवाई जारी है, अब तक लोकायुक्त पुलिस टीम को रीडर के घर से कई आवश्यक दस्तावेज, 2 अवैध कट्टे, 3 अंग्रेजी और 25 देसी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. वहीं नौकरी के हिसाब से रीडर की आय 40 लाख होनी थी, लेकिन उसके पास से 60 प्रतिशत संपत्ति आय से अधिक होने का अनुमान बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.