MP Satellite Survey बारिश से बर्बाद हुई फसल का सर्वे सेटेलाइट से होगा , किसानों ने की मुआवजे की मांग

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 8:46 PM IST

Agriculture minister kamal patel on MP Satellite Survey

किसानों द्वारा लगातार की जा रही सर्वे और मुआवजे की मांग के बाद अब कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि बारिश से बर्बाद हुई फसल का सर्वे अब पटवारी नहीं बल्कि सेटेलाइट से होगा. MP Satellite Survey, Crops Damaged Survey

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से खराब हो रही फसलों पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल मंत्री का कहना है कि, अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का सर्वे अब पटवारी से नहीं बल्कि सेटेलाइट से किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश होना भी अच्छी बात है, इससे जमीन का वाटर लेवल ऊपर आएगा और किसान चिंता ना करें सरकार ने पहले भी किसानों को लाख दिया था और अब भी देगी. MP Satellite Survey

एमपी की खराब फसल का सर्वे सेटेलाइट से होगा

पटवारी नहीं सेटेलाइट से सर्वे: मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई तो कई जगह काफी प्रभाव पड़ा है, जिसके चलते लगातार सर्वे और मुआवजे की मांग किसानों द्वारा की जा रही है. अब ईटीवी भारत से कृषि मंत्री कमल पटेलने बात करते हुए कहा कि, "किसानों की फसलों का सर्वे पटवारी से नहीं अब सेटेलाइट के माध्यम से कराया जा रहा है, जिसको लेकर उन्होंने आदेश भी दे चुके हैं. जहां बाढ़ और अतिवृष्टि से फसलें खराब हुई है उन्हें मुआवजा और बीमा दिया जाएगा." Crops Damaged Survey

Kharif Crop Devastated: MP में किसानों पर आफत, जानें क्यों खेतों में लहलहा रही मूंग और उड़द की फसल हुई तबाह

लाखों किसानों ने कराया फसल बीमा: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, "इंद्र देवता पर किसी का बस नहीं है. अच्छी बारिश होना अच्छी बात है, इससे जमीन का वाटर लेवल बढ़ेगा. सरकार की तरफ से पिछले 2 वर्षों में 17 हजार करोड़ किसानों को लाभ दिया गया है, वहीं 74 लाख किसानों ने फसल बीमा करा लिया है."

Last Updated :Aug 15, 2022, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.