Chhindwara Viral Video: प्रेम पसंग के चलते भीड़ ने की मां-बेटे की पिटाई! युवक ने वीडियो जारी कर प्रशासन से मांगी मदद

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 12:51 PM IST

Chhindwara mob lynching

लालगांव निवासी समुदाय विशेष के युवक ने खुद के और अपनी मां के साथ भीड़ द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल कर सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इस वीडियों में युवक कह रहा है कि, समुदाय विशेष का होने के कारण ओरिया गांव के लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है. (chhindwara viral video)

छिंदवाड़ा। जिले के लालगांव इलाके में रहने वाले समुदाय विशेष के युवक और उसकी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की है, अब इस मारपीट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक शासन-प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी करता नजर आ रहा है, घटना 15 सितंबर की बताई जा रही है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.(chhindwara viral video)

छिंदवाड़ा भीड़ ने की मां बेटे की पिटाई

ओरिया गांव के पास मारपीट: पुलिस ने बताया कि युवक अपने माता-पिता के साथ सिवनी जिले के अरी गांव में अपनी बहन के घर मोटर साइकिल से जा रहा था. इस दौरान ओरिया गांव के पास कुछ लोगों ने उन्हें रोका और उनके साथ जमकर मारपीट कर दी. बताया गया कि, समुदाय विशेष का होने की वजह से लोग उन्हें मार रहे थे.

पुलिस ने FIR में किया घोटाला: चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि, 15 सितंबर को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, सड़क दुर्घटना के बाद उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट हुई है. जिस पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं अब इस मामले में पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत देते हुए कहा है कि, पुलिस ने जो शिकायत दर्ज की थी, अब उसमें मेरे बयान बदलकर दूसरी FIR दर्ज कर दी है. नई FIR में मामला सड़क दुर्घटना से जोड़ दिया गया है, जबकि मामला मारपीट का है.

Gwalior Crime News ग्वालियर में मॉब लिंचिंग, शराब दुकान के बाहर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है मामला: इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि, "वाजिद अली नामक युवक एक हिंदू लड़की से प्रेम करता था और कुछ महीने पहले उसे भगा कर ले गया था. बाद में पुलिस ने लड़की को वापस परिजनों को सौंप दिया था, जिसके बाद से ही लड़की अपने रिश्तेदार के घर ओरिया गांव में रह रही थी. 15 सितंबर को वाजिद अली और उसके माता-पिता लड़की को लेने ओरिया गांव गए थे, इसी बात से गुस्साए लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की.

Last Updated :Sep 21, 2022, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.