BJP vs Congress: छिंदवाड़ा में कमलनाथ बोले-कांग्रेस सरकार आई तो WCL की लीज करा दूंगा निरस्त, वीडी शर्मा ने साधा निशाना

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 9:16 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 9:29 AM IST

Kamalnath and VD Sharma Reached Chhindwara

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में नगरीय निकायों में 27 सितंबर को पार्षद पदों के लिए वोटिंग होगी. इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा ने छिंदवाड़ा में सेंध लगाने के लिए ताकत बड़ा दी है. इसी सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे. दोनों ने जनता को लुभाने में जहां कोई कसर नहीं छोड़ी वहीं एक दूसरे पर भी जमकर निशाना साधा.(BJP Attacked kamal Nath) (Chhindwara Urban Body Elections)

छिंदवाड़ा। दमुआ और जुन्नारदेव में नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बंद खदानों के इलाकों में डब्ल्यूसीएल का कब्जा वे मंजूर नहीं करेंगे और इसके लिए सड़कों पर आकर लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कोयलांचल विस्थापन की समस्या से जूझ रहा है. अगर हमारी सरकार आई तो डब्ल्यूसीएल की लीज निरस्त करा दूंगा. इधर छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस और कमलनाथ को आड़े हाथों लिया. (Kamal nath speech in chhindwara)

Kamal nath speech in chhindwara
छिंदवाड़ा में कमलनाथ

किसी का घर, रोजगार नहीं उजड़ेगा: दमुआ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ''कोयलांचल क्षेत्र के इस प्रमुख नगर में विगत महीनों से विस्थापन की समस्या को लेकर सैकड़ों परिवार चिंतित हैं. WCL द्वारा बार-बार नोटिस भी दिये जा रहे हैं, परन्तु मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि विगत 60-70 वर्षों से निवासरत किसी भी दमुआ निवासी का घर, रोजगार नहीं उजड़ेगा. चुनौती देने वाले यह जान लें कि यह जमीन सरकार की है और सरकार व जनता ने उन्हें लीज पर दी है''.

WCL की लीज निरस्त करवा दूंगा: कमलनाथ ने आगे कहा कि ''जब मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री था तब मैंने कोल इंडिया के चेयरमैन से कहा था कि आपकी लीज खत्म हो गई है और यह जमीन प्रदेश सरकार को सौंपी जानी चाहिए. ताकि इस पर निवासरत निवासियों को पट्टे दिये जा सके. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पांच बार दमुआ आए परन्तु उन्होंने क्षेत्रवासियों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया. यह दुर्भाग्यजनक है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मैं दमुआ सहित सम्पूर्ण प्रदेश की WCL की लीज निरस्त करवा दूंगा.

CM Shivraj Chhindwara visit: कमलनाथ के गढ़ में CM की गुहार, सांसद-विधायक नहीं दिए एक पार्षद ही दे दो

गलत हाथों में चला गया अंबेडकर का संविधान: नगर पालिका परिषद जामई क्षेत्र के नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ''WCL की जमीन किस तरह से कोयलांचल क्षेत्र के मूल निवासियों को हस्तांतरित की जानी चाहिये यह प्रदेश के मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है''. उन्होंने जामई क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि ना तो किसी का मकान टूटेगाा और ना ही किसी की जमीन खाली करवाई जाएगी. कमलनाथ ने आगे कहा कि ''भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश को एक अनूठा संविधान दिया परन्तु आज यह चिन्ता का विषय है कि यह संविधान धीरे-धीरे गलत हाथों में जा रहा है. हमें बाबा साहेब के इस संविधान को बचाना होगा''.

वीडी शर्मा का बयान

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना: नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे. उन्होंने कहा छिंदवाड़ा में भाजपा के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है और उमंग है. आने वाले सभी चुनाव भाजपा ही जीतेगी. छिंदवाड़ा के छह स्थानों पर भाजपा जीत का परचम लहरायेगी और इतिहास बनाएगी. वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि अधिकारी कर्मचारियों को डराना धमकाना बंद करें. कमलनाथ ही नहीं पूरी कांग्रेस का काम है डराओ और राज करो, भ्रम फैलाओ और राज करो. उन्होंने कहा डराने से नहीं विकास के दम पर चलती है सरकार. पत्रकारों से चर्चा के दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संकल्प लेकर अंत्योदय के विचार को आगे बढ़ाना, जमीन पर प्रतिपादित करना है. बूथ पर जरूरतमंदों को आगे बढ़ाना,लाभ पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य है.
(BJP Attacked kamal Nath) (Chhindwara Urban Body Elections) (Congress vs BJP) (Kamalnath and VD Sharma Reached Chhindwara)

Last Updated :Sep 26, 2022, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.