AAP Entry in Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ में अरविंद केजरीवाल ने लगाई सेंध, न्यूटन चिखली में एक पार्षद जीता

AAP Entry in Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ में अरविंद केजरीवाल ने लगाई सेंध, न्यूटन चिखली में एक पार्षद जीता
छिंदवाड़ा के कोयलांचल की न्यूटन चिखली नगरपरिषद में वार्ड क्रमांक 7 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गविंद्र गढ़ेवाल जीते हैं. जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों की लुभावनी बातों से ऊब गई है. इसलिए विकल्प तलाश रही थी. और जनता ने गविंद्र गढ़ेवाल पर भरोसा जताया.(Aam Aadmi party entry in kamal naths stronghold) (Aap Councilor won in Newton Chikhali)
छिंदवाड़ा। 2023 की सत्ता का सेमीफाइनल कहे जाने वाले नगरीय निकाय चुनावों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. निकाय चुनाव में पहली बार किसी तीसरी पार्टी की एंट्री हुई है. सिंगरौली के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में भी दस्तक देते हुए सेंध लगा दी है. न्यूटन चिखली नगर परिषद में आम आदमी पार्टी का एक पार्षद जीतकर आया है. प्रत्याशी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रत्याशियों को पराजित किया है.
जनता ने दिया आम आदमी पार्टी को मौका: न्यूटन चीखली नगर परिषद में अभी तक कांग्रेस का कब्जा था. हालांकि अभी भी कांग्रेस ने ही नगर परिषद में पूर्ण बहुमत से कब्जा किया है. लेकिन जनता अब विकल्प तलाश रही है इसका नतीजा यह है कि वार्ड नंबर 7 में आम आदमी पार्टी के गविंद्र गढ़वाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी को 12 वोट से हराया है. वहीं कांग्रेस यहां पर तीसरे नंबर पर रही.
MP Nikay Chunav: बीजेपी के जश्न पर कमलनाथ का कटाक्ष, बच्चा किसी को होता है मिठाई यह बांटते हैं
आखिर क्यों विकल्प तलाश रही जनता: छिंदवाड़ा जिला का कोयलांचल इलाका कांग्रेस का मजबूत किला माना जाता है. तीन नगर परिषद और एक नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस ने तीनों नगर परिषद पर कब्जा किया है. नगर पालिका में बराबर की स्थिति रही है. ऐसे समय में भी अब जनता विकल्प तलाश रही हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग दोनों पार्टियों की लुभावनी बातों से ऊब गए हैं.
(MP Municipal Election Result) (Aam Aadmi party entry in kamal naths stronghold) (Aap Councilor won in Newton Chikhali)
