एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 5:02 PM IST

Madhya Pradesh News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

Nikay Election Results आदिवासी बहुल इलाकों में खिला कमल, कांग्रेस के लिए बुरी खबर, कमलनाथ का गढ़ भी नहीं बचा

निकाय चुनाव में अब तक आए नतीजों से साफ है कि बीजेपी ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है. काफी उलटफेर भरे रहे नतीजों में मौजूदा स्थिति के मुताबिक बीजेपी ने बड़ी जाती हासिल की है.कुल 435 वार्ड में बीजेपी 210, कांग्रेस 142 निर्दलीय 83 सीटों पर जीते हैं जबकि आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला है. इसी तरह 17 नगर पालिका से 11 बीजेपी और 4 कांग्रेस के खाते में आई हैं.

नवरात्रि में एक साधु की जीवित भूमिगत समाधि, भोपाल में स्वामी पुरुषोत्तमानंद महाराज का हठ योग

देश में इस समय नवरात्रि उत्सव की धूम है. वहीं भोपाल में अग्नि स्नान कर चुके पुरुषोत्तमानंद स्वामी मां की साधना में जीवित भूमिगत समाधि ली है. स्वामी पुरुषोत्तमानंद आज पंचमी से सप्तमी तक समाधिस्थ रहेंगे. समाधि के लिए 7 फीट गहरा 5 फीट चौड़ा और 7 फीट लंबा गड्ढा तैयार किया गया था, जिसमें महाराज ने बैठक अवस्था में समाधि ली.

दतिया में यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किए मां पीतांबरा के दर्शन, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कसा तंज

दतिया। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विशेष विमान से दतिया पहुंचे. दतिया हवाई पट्टी पर डिप्टी सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे कार से मां पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे, यहां डिप्टी सीएम ने विधि विधान से मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की और वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, मां बगलामुखी से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी लेते उन्होंने कहा कि, यह भारत जोड़ो नहीं कांग्रेस छोड़ो यात्रा है.

MP Nikay Chunav Results: बालाघाट में बीजेपी ने जीत का लहराया परचम, ईटीवी भारत ने जिला महामंत्री से की बात

बालाघाट के बैहर नगर परिषद के चुनाव में परिणाम सामने आने के बाद बीजेपी के जिला महामंत्री सुरेंद्र गुड्डा मरकाम से ईटीवी भारत ने बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 7 जगहों पर जीत हासिल की है, और जो 4 निर्दलीय जीते हैं उनमें से 3 भारतीय जनता पार्टी परिवार के ही हैं.

panna diamond पन्ना में चमकी हीरा खदान मालिकों की किस्मत, एक दिन में मिले 5 हीरे, जाने कौन हैं 50 लाख के हीरों के वारिस

ऊपर वाला जब भी देता छप्पर फाड़ के. यह कहावत और गाना दोनों पन्ना की हीरा खदानें लीज पर लेने वालों पर बिल्कुल सटीक बैठतें है. विगत दिवस पन्ना में एक साथ पांच हीरा खदानों के मालिकों की किस्मत चमक गई. कहने को दीपावली अभी दूर है लेकिन इन भाग्यशालियों की दीपावली पहले ही मन गई. जेम्स क्वालिटी के इन पांचों हीरों की कीमत बाजार में करीब 50 लाख बतायी जा रही है.

CM शिवराज ने 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले 91 हजार छात्रों को फ्री लैपटाप के लिए राशि वितरित की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chauhan) ने मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले करीब 91 हजार छात्रों को फ्री लैपटॉप बांटे (CM Shivraj distribute laptops). इसके लिए सीएम ने हरेक स्टूडेंट्स को 25 हजार रुपए दिए. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि अब मामा आ गया है, चिंता मत करना. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में प्रतिभाशाली छात्रों को इस राशि का वितरण किया गया. छात्र- छात्राओं को शिवराज सिंह ने कहा कि सवा साल तक दूसरी सरकार थी. इसके चलते उन्हें लैपटॉप नहीं मिले. उन्होंने सारी योजनाएं बंद कर दी थीं.

शिवपुरी से प्यासे सांप का वीडियो वायरल, कोबरा को एक शख्स ने जग से पिलाया पानी, देखें Video

शिवपुरी। नरवर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कोबरा सांप को जग से पानी पिलाता दिखाई दे रहा है. नवरात्रि महोत्सव के दौरान नरवर नगर के वार्ड क्रमांक 2 कोटिया वाले मंदिर के पेड़ पर एक कोबरा सांप बैठा था. श्रद्धालुओं ने जब मंदिर के पेड़ पर देखा तो वहां उन्हें सांप बैठा दिखाई दिया. इसके बाद लोगों ने सर्पमित्र को बुलाकर उसका रेस्क्यू करवाया. इसके बाद कोबरा को पानी पिलाया गया. इस नजारे को देखने के लिए मंदिर में लोगों की भारी भीड़ जुट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

MP Jhabua Nikay Results : झाबुआ जिले की चारों नगरीय निकायों के परिणाम घोषित, सभी जगह BJP की परिषद बनना तय

झाबुआ जिले की चार नगरीय निकाय के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. चारों में भाजपा की परिषद बनना तय हो गया है. नगर परिषद राणापुर और थांदला में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है. राणापुर में जहां भाजपा ने 11 वार्ड में जीत हासिल की है तो थांदला में 8 वार्ड में भाजपा प्रत्याशी विजय हुए. राणापुर के वार्ड क्रमांक 12 में बेहद चौंकाने वाला परिणाम आया. यहां से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार को मतदाताओं ने घर भेज दिया. उन्हें 242 मत मिले, जबकि भाजपा के बागी सुरेश वागुल को 263 मत प्राप्त हुए.

Gwalior News : पति ने की SC में फरियाद - मेरी पत्नी महिला नहीं बल्कि पुरुष है, युवती बोली-मैं नहीं बेवफा, पढ़ें क्या है मामला

ग्वालियर शहर के एक युवक को विवाद के निपटारे को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट की शरण लेना पड़ी है. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी महिला न होकर पुरुष है. जबकि महिला ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उसे हार्मोन के इंबैलेंस की समस्या है. लेकिन वह महिला ही है. युवक की फरियाद पर सुनवाई करते हुए परिवार न्यायालय द्वारा इस शादी को पूर्व में शून्य घोषित किया गया था.

Umaria Nikay Election Results: बीजेपी ने जीती 8 सीटें, जिले में जश्न का माहौल, 5 पर कांग्रेस का कब्जा

उमरिया। मध्यप्रदेश में मंगलवार को हुए नगरीय निकाय चुनाव के शुक्रवार को नतीजे आ रहे हैं. नतीजों में साफ है कि बीजेपी ने ज्यादा सीटें जीती है. वहीं उमरिया जिले के पाली नगर पालिका के चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. नतीजों में 8 वार्डों के साथ भाजपा पूर्ण बहुमत में है, जबकि कांग्रेस को 5 तो निर्दलीय और आप को 1,1सीट मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.