Standup comedian raju shrivastava जब ओ भिया के ह्यूमर पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे गजोधर भैय्या, इंदौरी अंदाज के मुरीद थे राजू

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 4:18 PM IST

Standup comedian raju shrivastava laughing at O ​​Bhiyas humour

अपने ठेठ कनपुरिया अंदाज के लिए मशहूर पहले स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का असमय जाना उनके लाखों चाहने वालों को रुला गया. आम आदमी की जिंदगी पर उनका व्यंगात्मक लहजा हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देता था. कानपुर के रेलबाजार इलाके में जन्मे राजू बचपन से ही अमिताभ बच्चन के मुरीद थे. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी की शुरुआत अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के साथ की थी. (Standup comedian raju shrivastava Death) (Gajodhar Bhaiya)

भोपाल। राजू श्रीवास्तव के यूपी फ्लेवर वाले लहजे की दुनिया दिवानी थी. लेकिन खुद राजू श्रीवास्तव इंदौरियों के उस अंदाज के मुरीद थे कि जिसमें पास्ट यानि भूतकाल के लिए कोई जगह ही नहीं दी जाती. जा रिया है.... , आ रिया है.... अगली चक्कर वां गए थे ना हम. ये वो ठेठ इंदौरी वाक्य थे. जिन्होंने एक शो के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर आए राजू श्रीवास्तव को हंसाया भी और ये सोचने पर भी मजबूर कर दिया था कि देश में केवल स्वच्छता और स्वाद में ही कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं है. इंदौरियों का सेंस ऑफ ह्यूमर भी बेजोड़ है. (Standup comedian raju shrivastava laughing at O ​​Bhiyas humour)

खास इंदौरी अंदाज के मुरीद थे राजूः सोफे में भी ह्यूमर तलाश लेने वाले राजू श्रीवास्तव को ये जानकर हैरानी हुई थी कि इंदौरी हर बात वर्तमान काल में ही करते हैं. वो भी प्रजेंट कांटिन्यूअस टेंस में. भूतकाल की तो कोई गुंजाईश ही नहीं है. इंदौरियों की जुबान पर चढ़े वाक्य आ रिया हे...जा रिया हे... वां अगली चक्कर गिया था कि नी. जो आम जिंदगी में मुश्किलों में भी चेहरे पर हंसी ला देता है. राजू श्रीवास्तव को इंदौरियों का ये अंदाज बहुत पसंद आया था. उस समय एक रेडियो पर कॉमेडी शो कर रहे पंकज क्षीरसागर से उनकी लंबी बात हुई थी. इंदौर के ह्यूमर को लेकर और राजू श्रीवास्तव ने इसे लेकर दिलचस्पी भी दिखाई थी. पंकज कहते हैं भारत का जो मिडिल क्लास है. उसकी नब्ज थामें थे राजू श्रीवास्तव. और उनके बीच के स्वस्थ ह्यूमर को वो जगह देते थे. मुझे उम्मीद थी कि एक दिन इंदौरियों का डायलेक्ट भी उनकी कॉमेडी का हिस्सा बनेगा. अफसोस ये हो ना सका. (Bhopal Standup comedian raju shrivastava Death) (Bhopal Raju Shrivastava was a big fan of superstar Amitabh Bachchan)

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद कानपुर में पड़ोसियों ने जताई अंतिम दर्शन की इच्छा

जब राजू की हंसी नहीं रुकीः राजू श्रीवास्तव अपने एक शो के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर पहुंचे थे. पंकज क्षीरसागर उस दिन की याद करते हुए बताते हैं कि तब मैं एक प्राईवेट रेडियो के लिए ह्यूमर का एक शो करता था. हाइपर लोकल कंटेंट होता था जिसका. एक मिनिट में दो से तीन लॉफ्टर हम इसमें देते थे. राजू श्रीवास्तव जी को ये ये बहुत ही रोचक लगा और उन्होंने मुझसे परफार्म करने के लिए भी कहा. जिसे सुनने के बाद उनकी हंसी नहीं रुक रही थी. देश के पहले स्टैंडअप कॉमेडियन से मुलाकात ही मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर थी. मैं इस बार हैरान था कि मुझसे ज्यादा वो उत्सुक दिखाई दिए बातचीत में. उन्होंने मुझसे पूछा कि आप रेडियो पर ह्यूमर करते हैं. जिसमें आप दिखाई भी नहीं देते ये कितना मुश्किल होता होगा. मेरी लंबी बात हुई थी उनसे और तब उन्होंने मुझे ये भी कहा था कि आपको लॉफ्टर चैलेंज शो में जाना चाहिए. (Bhopal Gajodhar Bhaiya could not stop laughing)

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.