Plantation in MP: बीजेपी करेगी युवा मोर्चा के वृक्षारोपण की डिजिटल मॉनिटरिंग, 75 लाख पौधे लगाएगा युवा मोर्चा

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 3:53 PM IST

BJP will plant 75 lakh saplings in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश के पर्यावरण सुधार के लिए 75 लाख पौधे लगाने जा रही है. अभियान के तहत युवा मोर्चा हर गांव जाकर पौधे पहुंचाएंगे साथ ही लोगों को इससे जोड़ने का काम करेंगे. बीजेपी के इस वृक्षारोपण पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि, वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों का घोटाला होगा. (Plantation in MP)

भोपाल। मध्यप्रदेश में 2018 में शिवराज सरकार की नर्मदा परिक्रमा और उस दौरान किए गए वृक्षारोपण को लेकर बीजेपी कांग्रेस के निशाने पर रही है. इस बार बीजेपी संगठन पौधारोपण कर रहा है, लेकिन पहले हुए वृक्षारोपण पर घिरी बीजेपी इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि, इस बार के पौधारोपण पर डिजिटल निगाह रहेगी. यानी किसने कहां पौधा लगाया है, उसको एप्प पर डाउनलोड करना होगा. (MP BJP plantation digital monitoring)

वृक्षारोपण पर विपक्ष उठा रहा सवाल: बीजेपी प्रदेशभर में वृक्षारोपण करने जा रही है. पार्टी का कहना है कि, ये अभियान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराना है. जिसमें युवा मोर्चा गांव-गांव तक पहुंचकर वृक्ष लगाएगा. लेकिन विपक्ष फिर सवाल उठाने लगा है कि, वृक्ष लगाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला होगा. लेकिन बेहतर हो कि पौधारोपण की जगह युवाओं को रोजगार के लिए युवा मोर्चा सरकार से मांग करे. (Plantation mp bjp yuva morcha)

World Environment Day 2022: एमपी के ट्री मैन जोहनलाल, शहडोल को दे गए 1500 पौधों का तोहफा, आज भी जारी है पौधारोपण का सिलसिला

प्रदेश को हरा-भरा करने के लिए अभियान: युवा मोर्चा 75 लाख पौधे लगाएगा. मध्य प्रदेश को हरा भरा रखने के लिए भाजपा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. बीजेपी 75 लाख पौधों की मॉनिटरिंग करेगी और डिजिटल तरीके से पार्टी द्वारा इस पर नजर रखी जाएगी. लेकिन सवाल ये है कि, युवा मोर्चा जो पौधे खरीद रहा है. क्या पार्टी उनका ऑडिट करेगी, या फिर ये अभियान भी दूसरे अभियान की तरह सिर्फ कागजों में दिखेगा, या फिर 75 लाख पौधे जमीन पर दिखाई देंगे. (Plantation in MP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.