NIA Action In MP: गिरफ्तार PFI लीडर्स को भोपाल कोर्ट में किया गया पेश, 7 दिन की रिमांड पर भेजा

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 1:57 PM IST

PFI Leaders appeared in bhopal court

NIA ने टेरर फंडिंग मामले में एमपी के उज्जैन और इंदौर में बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें चार PFI लीडर्स को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल NIA ने आज शुक्रवार को चारों लीडर्स को भोपाल के जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. (NIA Action Against PFI Leaders) (PFI Leaders appeared in bhopal court)

भोपाल। NIA ने मध्यप्रदेश सहित देश के 13 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें NIA ने एमपी के उज्जैन और इंदौर में कार्रवाई की थी. एमपी से चार PFI लीडर्स को गिरफ्तार किया था, जिन्हें NIA की टीम ने आज शुक्रवार को राजधानी भोपाल के जिला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेश करने से पहले NIA की टीम चारों को लेकर भोपाल जिला चिकित्सालय पहुंची और वहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

चारों की रिमांड मांगेगी NIA की टीम: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि PFI के सदस्यों को 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. चारों से कड़ी पूछताछ की जाएगी, हर स्तर की जांच पड़ताल होगी. बता दें कि यह पूरा मामला विदेशी और टेरर फंडिंग से जुड़ा हुआ है, जिसमें एमपी के गिरफ्तार PFI लीडर्स में इंदौर के अब्दुल करीम, अब्दुल साजिद, मोहम्मद जावेद और उज्जैन के मोहम्मद जमील शामिल हैं. जिन पर यूएपीए की धाराएं लगाई गई हैं.

PFI लीडर्स भोपाल कोर्ट में पेश

NIA Raid in MP: NIA ने PFI के प्रदेश अध्यक्ष और सदस्यों को हिरासत में लिया, इंदौर-उज्जैन में हुई कार्रवाई

इंदौर में कई जगहों पर छापे : गुरुवार को इंदौर सहित मालवा के कई जगहों पर NIA ने छापेमार कार्रवाई की थी, इस दौरान इंदौर से 3 लोगों को एनआईए टीम द्वारा अपने साथ दिल्ली ले जाने की बात सामने आई थी. एनआईए की टीम ने इंदौर, उज्जैन सहित अन्य जगहों पर पीएफआई से संबंधित कार्यकर्ता और उनके कुछ लोगों के घरों पर और उनके ठिकानों पर दबिश दी थी. बता दें कि पिछले काफी दिनों से यह बात सामने आ रही थी कि, पीएफआई को अलग-अलग जगहों से कई तरह से फंडिंग हो रही है. जिसके तहत टीम ने इंदौर के खजराना, छतरीपुरा सहित खातीवाला टैंक में छापामार कार्रवाई की थी.

(NIA Action Against PFI Leaders) (PFI Leaders appeared in bhopal court) (NIA Raid MP) (NIA raid Indore Ujjain) (Terror funding case) (7 days remand of PFI leaders)

Last Updated :Sep 23, 2022, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.