MP Heavy Rain प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, भोपाल में सरकारी स्कूल पानी से लबालब

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 3:06 PM IST

Etv Bharat

प्रदेश में पिछले 24 घंटों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. विदिशा जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं. जिला मुख्यालय का अधिकांश जगहों से सड़क सम्पर्क कट गया है. जनजीवन अस्त व्यस्त है. तो वहीं भोपाल में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के विधानसभा क्षेत्र का सरकारी स्कूल पानी से लबालब है.

भोपाल/विदिशा। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. राजधानी भोपाल और विदिशा में बारिश से हालात खराब हैं. बारिश से कई इलाके जलमग्न हैं, विदिशा जिला मुख्यालय का अधिकांश जगहों से सड़क सम्पर्क कट गया है. इससे जनजीवन अस्त व्यस्त है. नदी नालों के किनारे वाले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति है. भारी बारिश से भोपाल-अयोध्या बाईपास से कोच फैक्ट्री जाने वाली सड़क बाधित हो गई है. रास्ते में बनी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा लेकिन जिला प्रशासन और निगम अमले के अधिकारी अनजान हैं. (MP Heavy Rain) (Vidisha Heavy Rain)

भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

स्कूलों में भरा पानी: बारिश के कारण भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूल की पोल खुलती नजर आ रही है. यहां की रतनपुर सड़क नरेला हनुमंत प्राथमिक शाला के क्लासरूम में पानी भर गया. इतना ही नहीं भोपाल के ग्रामीण इलाकों में पिछले 24 घण्टे से बिजली आपूर्ति ठप्प है. लोग हेल्पलाइन का सहारा ले रहे लेकिन बिजली में कोई सुधार नहीं हो रहा है.

MP Heavy Rain
भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

MP Heavy Rain मालवा इलाके में झमाझम बारिश का दौर जारी, शिवना नदी में उफान से पशुपतिनाथ मंदिर जलमग्न

जिला प्रशासन अलर्ट: विदिशा में बेतवा नदी खतरे के निशान से सिर्फ 1 फीट नीचे है. विदिशा-अशोकनगर मार्ग स्थित चरणतीर्थ के अधिकांश घाट और मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. बेतवा नदी का पानी सड़क पर पहुंच गया है. जिले के शमशाबाद में संजय सागर डैम के 8 गेट भी खोल दिए गए हैं. इससे हालत और खराब होने की उम्मीद है. कई गांवों की बस्तियों को खाली कराया जा रहा है. जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है. बाढ़ में घिरे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है. जिले में 17 तारीख तक सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.(MP Heavy Rain) (Vidisha Heavy Rain)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.