Durga Puja 2021 : झांकी-पंडाल की साज-सज्जा के लिए मिलेगा अस्थाई बिजली कनेक्शन, नहीं लेने से हो सकता है ये नुकसान

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 8:34 AM IST

Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company will provide temporary connection for Durga Puja 2021  pandals at domestic rate

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि दुर्गोत्सव (Durga Puja 2021) के दौरान सजने वाले पंडालों के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन जरूर लें और विद्युत साज-सज्जा के लिए सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें.

भोपाल। दुर्गोत्सव त्यौहार (Durga Puja 2021) तथा अन्य त्यौहारों में पंडालों को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने के लिए मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company) ने माकूल प्रबंध किए हैं. कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे दुर्गोत्सव के दौरान धार्मिक पण्डालों एवं झांकियों में बिजली साज-सज्जा, नियमानुसार अस्थाई कनेक्शन लेकर ही करें.

अस्थाई कनेक्शन के लिए UPAY App या कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर करें आवेदन

अस्थाई कनेक्शन लेने के लिये कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in अथवा UPAY App के माध्‍यम से सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए ऑनलाइन आवेदन करें. लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न करें एवं वायरिंग इत्यादि लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार से ही करवाएं. आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशि अग्रिम जमा कराकर बिजली कंपनी से अस्थाई कनेक्शन की रसीद अवश्य लें. रसीद की लेमीनेटेड प्रति अनिवार्य रूप से पंडाल/झांकी के सामने लगाएं.

Shardiya Navratri 2021 : जानिए पहले दिन कैसे करें मां शैलपुत्री की पूजा

पंडाल की साज-सज्जा में सुरक्षा नियमों का हो पालन

आवेदित विद्युत भार से अधिक भार का उपयोग विद्युत साज-सज्जा के लिए न करें. विद्युत कनेक्शन मीटरीकृत होगा एवं विद्युत देयक की बिलिंग नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन हेतु लागू घरेलू दर पर की जाएगी. झांकियों के निर्माण एवं विद्युत साज-सज्जा में सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें. अनधिकृत तरीके से विद्युत का उपयोग न करें.

अस्थाई कनेक्शन न लेने से होने वाले नुकसान

अस्थाई कनेक्शन नहीं लेने के कारण अधिक भार से ट्रांसफार्मर के जलने की संभावना तथा दुर्घटना की आशंका रहती है. अनधिकृत विद्युत उपयोग करने पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट-2003 (Electricity Act-2003) के तहत उपयोगकर्ता एवं जिस विद्युत ठेकेदार से कार्य कराया गया है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है.अनधिकृत विद्युत उपयोग की दशा में संबंधित विद्युत ठेकेदार के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही हो सकती है.

Shardiya navratri 2021 : 7 अक्टूबर को सुबह इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना

कब से शुरू हो रही है नवरात्रि ?

हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार साल में 4 बार मनाया जाता है, लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि को सबसे खास माना जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होने जा रहे हैं. 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं.

घटस्थापना के शुभ मुहूर्त

नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा तिथि को घटस्थापना अथवा कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है. प्रतिपदा तिथि को शुभ मुहूर्त में पूरे विधि-विधान के साथ घट स्थापना की जाती है. 7 अक्टूबर 2021, प्रतिपदा तिथि को घट स्थापना के लिए सुबह 06:17 AM से 07:08 AM तक पहला शुभ मुहूर्त होगा. इस वर्ष अभिजित मुहूर्त में कलश स्थापना विशेष फलदायी होगी. घटस्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त- 11:51 AM से 12:38 PM तक रहेगा. कलश स्थापना नवरात्रि के पहले दिन यानी 07 अक्टूबर, गुरुवार को ही की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.