Friday Tips : मां लक्ष्मी का दिन है शुक्रवार , इन उपायों से मिलेगा सुख वैभव का आशीर्वाद

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 9:39 AM IST

मां लक्ष्मी शुक्रवार

मां लक्ष्मी या देवी मां को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन (Tip of the day) माता को सफेद मिठाई, मिश्री, खीर का भोग लगाना चाहिए. मां लक्ष्मी की पूजा (lakshmi puja on friday) स्तुति करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होने लगती है, साथ ही घर में सुख और समृद्धि आती है, इसलिए शुक्रवार के दिन लोग मां लक्ष्मी की उपासना (lakshmi pooja on friday) करते हैं.

भोपाल : माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. शुक्रवार का दिन देवी मां की पूजा के लिए विशेष होता है. इस दिन देवी मां के हर स्वरूप की पूजा की जा सकती है. विशेषकर इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा (lakshmi puja on friday) स्तुति करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होने लगती है, साथ ही घर में सुख और समृद्धि आती है, इसलिए शुक्रवार के दिन लोग मां लक्ष्मी की उपासना (lakshmi pooja on friday) करते हैं. माता रानी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार का व्रत रखना सबसे उचित है.


मान्यता है कि मां आदि शक्ति हमेशा लाल, गुलाबी रंग के कपड़े पहनती हैं. इसलिए शुक्रवार के दिन लाल और गुलाबी रंग के कपड़े पहनना (pink clothes) शुभ माना जाता है. इस दिन गहरे लाल रंग या गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से देवी मां की कृपा प्राप्त होती है. क्रीम या सफेद रंग के कपड़े भी पहनना शुभ माना जाता है.

Social media content: Whatsapp एवम सोशल मीडिया की सामग्री को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
आज के दिन (friday) घर के मुख्य द्वार पर बाहर की तरफ जमीन पर रोली या लाल रंग से माता लक्ष्मी के पैरों के निशान बनाएं. माता लक्ष्मी को लाल वस्त्र अर्पण करें. शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी (dhan ki devi) के मंदिर या किसी भी देवी मां के मंदिर जाकर उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करना शुभ माना जाता है. संभव हो तो मां लक्ष्मी को लाल चूड़ियां, लाल बिंदी, सिंदूर और लाल चुनरी भी अर्पित करें. कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

नजरअंदाज न करें शादी के लिए मंडप तैयार करते समय इन बातों को, जानिये मंडप पूजा का महत्व
माता लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो को ईशान कोण या फिर पूर्व दिशा में रखकर ही पूजा करें. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीयंत्र पर कमल का फूल चढ़ाएं और श्री सूक्त का पाठ करें. माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें. माता लक्ष्मी के साथ भगवान श्री नारायण की भी पूजा करें, दोनों की पूजा करने से (Maa laxmi pujan) सभी ग्रहों और देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहेगा और धन संबंधी बाधाएं दूर होंगी. आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए महालक्ष्मी यंत्र (Mahalaxmi yantra) की स्थापना करें और उसकी प्रतिदिन पूजा करें. महालक्ष्मी यंत्र को कैश बॉक्स या तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है.

शुक्रवार के दिन क्या करें (Do's and don'ts on friday) क्या नहीं!

  • ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन पैसे उधार लेने या फिर देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
  • इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमल का फूल, कौड़ी, शंख, लाल या गुलाबी कपड़ा किसी मंदिर में जाकर अर्पित करें, इससे आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं.
  • मां लक्ष्मी या देवी मां को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन माता को सफेद मिठाई, मिश्री, खीर का भोग लगाना चाहिए.
  • शुक्रवार के दिन भूलकर भी किसी कन्या, महिला और किन्नरों का अपमान नहीं करना चाहिए और न ही उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • माता लक्ष्मी को स्वच्छता पसंद है, वो साफ-सफाई से प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी के पूजन से पहले शुक्रवार को भी इस नियम का पालन करना चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है.

CM शिवराज सिंह चौहान ने PM नरेंद्र मोदी के बारे में कही ये बड़ी बात

Last Updated :Dec 17, 2021, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.