Heavy Rain Damoh MP दमोह में गिरा मिडिल स्कूल भवन, भोपाल में कमलनाथ के आवास की बाउंड्री वॉल गिरी

Heavy Rain Damoh MP दमोह में गिरा मिडिल स्कूल भवन, भोपाल में कमलनाथ के आवास की बाउंड्री वॉल गिरी
दमोह जिले में लगातार हुई भारी बारिश तो अब रुक गई है लेकिन अपनी पीछे बर्बादी के निशान छोड़ गई है. जिले के घटेरा ग्राम में एक मिडिल स्कूल भवन भारी बारिश के कारण गिर गया. हालांकि स्कूल की छुट्टी थी. इसलिए बड़ा हादसा टल गया. इधर, भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास की बाउंड्री वॉल गिर गई. इसके बाद प्लास्टिक की शीट लगाकर उसे कवर किया गया है. School building collapsed Damoh, Kamal Nath Bhopal residence Damage
दमोह/ भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में बीत तीन-चार दिनों से भारी बारिश हुई. बारिश रुकने के बाद अब जहां- तहां बर्बादी के निशान दिख रहे हैं. दमोह जिले के ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान धराशाई हो गए. जिले के घटेरा ग्राम में एक मिडिल स्कूल भवन बारिश के कारण गिर गया. गनीमत यह रही कि स्कूल की बारिश के दौरान छुट्टी थी और वह भवन भी बंद था. घटेरा में शासकीय मिडिल स्कूल भवन की इमारत खाली पड़ी हुई थी. दरअसल 2 वर्ष पूर्व ही नया भवन बनकर तैयार हुआ था और उसी में कक्षाएं लग रही थीं. पुराने भवन का इस्तेमाल दूसरे कार्यों के लिए किया जा रहा था. उसमें कक्षाएं नहीं लग रही थीं लेकिन अन्य कार्यों में इस्तेमाल हो रहा था.
पुराना भवन गिरा दें या फिर मरम्मत कराएं : ग्रामीणों का कहना है कि पुराने भवन को या तो सरकार पूरी तरह से गिरावा दे या फिर उसकी मरम्मत कराएं. क्योंकि क्षतिग्रस्त भवन का बाकी हिस्सा कभी भी गिर सकता है. गौरतलब है कि करीब डेढ़ महीने पहले भी बारिश एवं तेज हवाओं के कारण ग्राम फुटेरा का नवनिर्मित शाला भवन का छप्पर उड़ कर खेतों में पहुंच गया था. साथ ही दीवारें और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया था. उस दिन भी स्कूल की छुट्टी थी, जिसके कारण हादसा टल गया था. स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र जैन कहते हैं कि मिडिल स्कूल घटेरा के पुराने स्कूल भवन के कक्षों में लगातार ही बीते कई वर्षों से छत एवं दीवारों से पानी का रिसाव हो रहा था.
पूर्व सीएम के आवास की बाउंड्रीवॉल गिरी : भोपाल में रविवार और सोमवार को हुई झमाझम बारिश का असर हर जगह दिखाई दे रहा है. भोपाल स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित आवास की बाउंड्री वॉल गिर गई. भारत भवन की तरफ पीछे की ओर दीवार का एक हिस्सा गिर गया है. इसके बाद अभी प्लास्टिक की शीट लगाकर उसे कवर किया गया है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश के चलते बाउंड्री वॉल के नीचे की जमीन धंस गई थी. जिस कारण ऊपर की ओर कंक्रीट से बनी दीवार का एक हिस्सा गिर गया. School building collapsed Damoh, Kamal Nath Bhopal residence Damage
