पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने की रेल मंत्री से की मुलाकात, मंदसौर क्षेत्र की ट्रेनों के स्टॉपेज चालू करने की उठाई मांग

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 7:15 PM IST

Environment Minister Hardeep Singh Dung along with Railway Minister Ashwini Vaishnav

मंदसौर (Mandsaur) क्षेत्र के सुवासरा-शामगढ़ (Shamgarh-Suwasra) में बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को फिर से शुरू कराने के लिए पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग (Environment, New and Renewable Energy Minister Hardeep Singh Dung) ने नई दिल्ली (New Delhi) में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से भेंट की.

दिल्ली /भोपाल। पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग (Environment, New and Renewable Energy Minister Hardeep Singh Dung) ने सांसद और स्थानीय प्रतिनिधि मंडल के साथ नई दिल्ली (New Delhi) में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के संबंध में भेंट की.

डंग और सांसद सुधीर गुप्ता ने अश्विनी वैष्णव को बताया कि मंदसौर (Mandsaur) क्षेत्र के सुवासरा-शामगढ़ (Shamgarh-Suwasra) में कोरोना के दौरान विभिन्न ट्रेनें (Trains) बंद हो गई थीं. इन ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होने के बावजूद स्टॉपेज शुरू नहीं हुए हैं. ट्रेनों के स्टॉपेज फिर से प्रारंभ किये जायें.

प्रतिनिधि मंडल ने शामगढ़ में अंडरब्रिज का निर्माण और विभिन्न रेल सुविधाओं की क्षेत्र में आवश्यकता के बारे में रेल मंत्री वैष्णव को अवगत कराया. रेलमंत्री ने मांगों के संबंध में यथासंभव सहायता करने का आश्वासन दिया.

इन ट्रेनों के स्टॉपेज खत्म किये गये

बता दें कि कोरोनाकाल में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर नौ माह बाद शुरू हुई कई प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज शामगढ़ और सुवासरा में खत्म कर दिए गए हैं. इनमें शामगढ़ में रामनगर-बांद्रा, जयपुर-चेन्नाई, जयपुर-मैसूर, बीकानेर-बिलासपुर व सुवासरा में इंदौर-जोधपुर व जयपुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.

मंदसौर जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन सुवासरा में कई ट्रेनों के स्टॉपेज चालू करने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस पिछले कुछ महीनों से प्रदर्शन भी कर रही है. स्टॉपेज चालू न होने से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated :Sep 16, 2021, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.