खरगोन के नए एसपी की नियुक्ति, सिद्धार्थ चौधरी को मिली कमान, आदिवासी की मौत मामले के बाद खाली हुआ था पद

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 10:00 PM IST

खरगोन के नए एसपी की नियुक्ति

करीब 14 दिनों से खरगोन जिले में नए एसपी को लेकर मशक्कत चल रही थी. जिसके बाद सिद्धार्थ चौधरी को खरगोन जिले का एसपी नियुक्त किया गया है.

भोपाल। करीब 14 दिनों से खरगोन जिले में नए एसपी को लेकर मशक्कत चल रही थी. जिसके बाद आखिरकार इसपर फैसला हो गया है. सिद्धार्थ चौधरी को खरगोन जिले का एसपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले सिद्धार्थ जावरा रतलाम की 24वीं बटालियन में पदस्थ थे. बता दें, खरगौन में पुलिस हिरासत में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को पद से हटा दिया गया था. शैलेंद्र जैन के जाने के बाद सिद्धार्थ चौधरी को यहां का एसपी बनाया गया है.

नियुक्ति के आदेश जारी
नियुक्ति के आदेश जारी

आदिवासी युवक की मौत के बाद हटाए गए थे एसपी

खरगोन जिले के बिस्टान में पुलिस हिरासत में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई थी. पुलिस ने युवक को लूट की एक घटना के आरोप में हिरासत में लिया था. घटना के बाद प्रदेश में जमकर राजनीति गरमाई थी. घटना के बाद पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए गए थे. घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई थी.

27 सितंबर को 'कोई भी ना छूटे' अभियान, 25 लाख से ज्यादा लोगों का होगा वैक्सीनेशन, पहले डोज पर विशेष फोकस

इसके बाद 12 सितंबर को खरगोन जिले के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को पद से हटा दिया गया था. इसके बाद से ही खरगोन जिले में एसपी का पद खाली था. जिसके बाद अब जाकर सिद्धार्थ चौधरी को खरगोन जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सिद्धार्थ जावरा रतलाम में 24वीं बटालियन मैं कमांडेंट थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.