Janmashtami 2022 अमेरिकी हीरे, फिरोजाबादी कांच से दमकेंगे राधा कृष्ण, पोशाक ऐसी कि दुनिया दंग

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 5:48 AM IST

Radha Krishna diamond dress

Janmashtami 2022: भोपाल के श्री राधाकृष्ण मंदिर में भगवान इस बार कांच और अमेरिकन डायमंड से बनी पोशाक पहनेंगे. जिसके लिए फिरोजाबाद से विशेष कांच और गुजरात से डायमंड मंगाए गए हैं. इन सभी को भोपाल के ही संतोष यादव ने तैयार किया है. पोशाक में क्या क्या है खास आइए जानते हैं इस खास रिपोर्ट में. Krishna Dimond jewelry

भोपाल। श्री राधा कृष्ण मंदिर अहिरपुरा बरखेड़ी में भगवान कृष्ण राधा के लिए विशेष पोशाक बनाई गई है. यहां अहीर यादव समाज के लोग निवास करते हैं और इन्होने यहां मंदिर की स्थापना की है. मंदिर में राधा कृष्ण के साथ ही लड्डू गोपाल की भी प्रतिमा है. ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी के लिए भगवान की विशेष पोशाक यहां तैयार की जा रही है. इसमें कांच और अमेरिकन डायमंड का खास इस्तेमाल करते हुए तैयार किया गया है. इसके साथ ही जरी का काम ऐसा कि बस देखते ही बनता है. अब इस पोशाक की कीमत सुन आप भी चौक जाएंगे. लेकिन थोड़ी रुकिए इसका खुलासा होगा मगर उससे पहले वीडियो में देखें कैसे राधा-कृष्ण की जोड़ी दमकेगी इस पोशाक में.

फिरोजाबादी कांच से दमकेंगे राधा कृष्ण

यादव समाज के अध्यक्ष संतोष यादव बताते हैं की वो काफी समय से इस मंदिर समिति से जुड़े हैं. वह हर साल भगवान श्री कृष्ण राधा के लिए विशेष पोशाक बनाते हैं. इस बार भगवान के लिए कांच की पोशाक तैयार की जा रही है, जिसके लिए फिरोजाबाद से कांच मंगवाए गए हैं. वहीं गुजरात से आए अमेरिकन डायमंड इन पोशाकों में लगाए जाएंगे.

पोशाक में क्या क्या खास: लड्डू गोपाल की पोशाक में उनके लिए मोर मुकुट है, साथ में बांसुरी और पूरे वस्त्र पर छड़ी है. राधा रानी के लिए घागरा चोली, हाथ के कंगन, गले का हार, कान के लिए झुमके और पैरों के लिए पायल भी बनाई गई है. वहीं लड्डू गोपाल के लिए भी विशेष रूप से मोर मुकुट, बांसुरी और उनके वस्त्र ,बाघा, बनाया गया है. समिति के अध्यक्ष बताते हैं कि इसमें कई किलो कांच और नक्काशीदार हीरे का उपयोग किया गया है, जिसको बनाने में एक माह का समय लगा है. पहले डिजाइन तैयार की गई, उसके बाद उसके कपड़े, बक्रम पर तैयार किया गया. फिर कांच और हीरा चिपका कर यह स्वरूप तैयार हुआ.

Krishna Janmashtami 2022 इस मंदिर में भगवान पहनेंगे डायमंड से जड़ी ड्रेस, जानिए पोशाक का जापान और साउथ अफ्रीका कनेक्शन

पोशाक की कीमत: संतोष यादव पोशाक की कीमत नहीं बताते हैं. वह कहते हैं कि भगवान के काम में कीमत नहीं देखी जाती, लेकिन जानकारी के अनुसार इस पोशाक की कीमत 50,000 से भी अधिक है जिसे खुद संतोष ने तैयार किया है. बरखेड़ी के राधा कृष्ण मंदिर में हर साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दर्शन के लिए आते हैं. इसके अलावा इस मंदिर में वृंदावन से भी विशेष पोशाकें भगवान के लिए मंगाई जाती हैं. पिछले साल इसी मंदिर में भगवान को नोटों से बनी पोशाक पहनाई गई थी जो काफी सुर्खियों में रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.