Bhopal Crime News: चोरों ने कलेक्टर कार्यालय से उड़ाया कंप्यूटर, Computer में था निर्वाचन का डेटा, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 8:44 AM IST

Case filed in Kohefiza police station

भोपाल के कलेक्ट्रेट कार्यालय में चोरों ने कंप्यूटर पर हाथ साफ कर दिया. कंप्यूटर में निर्वाचन का डेटा था. हैरानी की बात यह है कि चोरी का पता दो दिन के बाद लगा. डेटा चोरी होने के चलते हड़कंप मचा हुआ है. (Bhopal Crime News) (Computer stolen from Bhopal collector office)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों का आतंक जारी है. चोरों पर नकेल कसने के पुलिस के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं. चोर लुटेरे सरकारी दफ्तरों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. ताजा मामला कलेक्ट्रेट कार्यालय से सामने आया. कलेक्ट्रेट कार्यालय के कंप्यूटर पर चोरों की नजर पड़ गई और चोर वहां से 65 हजार का कंप्यूटर का उड़ा ले गए. चोरी का खुलासा हुआ तब कार्यालय ने थाने में रिपोर्ट कराई.

Case filed in Kohefiza police station
कोहेफिजा थाने में केस दर्ज

Indore Gun Shop बदमाशों ने बंदूक की दुकान को बनाया निशाना, हथियार और कारतूत लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

2 दिन बाद लगा चोरी का पता: जिला कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से नया कंप्यूटर 19 सिंतबर को चोरी हुआ था. कंप्यूटर की कीमत 65,000 रूपये बताई जा रही है. कार्यालय में 3 कंप्यूटर रखे थे जिसमें एक चोरी हो गया. दरअसल जो कंप्यूटर चोरी हुआ उसमें निर्वाचन संबंधी डेटा था, डेटा चोरी होने के चलते हड़कंप मचा हुआ है. घटना की रिपोर्ट थाना कोहेफिजा में दर्ज की गई है.

(Bhopal Crime News) (Computer stolen from Bhopal collector office) (Crime increased in Bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.