BJP Pragya Singh Thakur: भोपाल के पास बेची जा रही हैं लड़कियां! सांसद प्रज्ञा ठाकुर का सनसनीखेज खुलासा, HM बोले कानून जिंदा है

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 12:36 PM IST

pragya singh thakur controversial statement

भोपाल बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक बार फिर विवादित बयान देने से सियासी गलियारों में हलचल होने लगी है, दरअसल इस बार सांसद ने कहा है कि भोपाल के गांवों के पास लड़कियां बेची जा रही हैं. आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा और उनके इस बयान से सरकार पर क्या संकट आ सकता है. इधर भोपाल सांसद के बयान के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में कानून का राज कायम है और इस मामले में भी वो अपना काम करेगा. पूरे मामले की जांच होगी. bhopal bjp mp pragya singh thakur, pragya singh thakur controversial statement, Narottam Mishra on Pragya Thakur

भोपाल। राजधानी नजदीक के तीन गांवों में क्या लड़कियां बेची और खरीदी जा रही हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि ये खुलासा भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का है. दरअसल अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान ये खुलासा किया. सासंद प्रज्ञा ने बताया कि उन्होंने तीन गांव गोद लिए हैं, इन गांवों के लोग बेहद गरीब हैं और कच्ची शराब बनाते और बेचते हैं. ऐसे में जब पुलिस उन्हें पकड़ कर ले जाती है, तो वो अपनी बच्चियों को बेच कर पुलिस को पैसा देते हैं और अपने लोगों को छुड़वाते हैं. (Narottam Mishra on Pragya Thakur)

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादित बयान, भोपाल के पास बेची जा रही हैं लड़कियां

क्या फिर सरकार का संकट बनेगा साध्वी का बयान: विवादित बयानों के लिए चर्चित साध्वी का बयान चुनावी साल के एन पहले आया है, लिहाजा उनके इस बयान ने सियासी हल्कों में सनसनी फैला दी है. सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि बीजेपी सांसद ये खुलासा कर रही है कि भोपाल के नजदीक ना केवल कच्ची शराब बिक रही है, बल्कि कच्ची शराब बेचने वाले लोग अपनी बेटियों को बेचकर पुलिस को रिश्वत देते हैं और अपने लोगों को छुड़ाते हैं. साध्वी ने बताया कि इन गावों में लोग खाने पीने के लिए भी मोहताज हैं, फिलहाल बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद एमपी के सियासी गलियारो में सनसनी फैल गई है. सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि खुद बीजेपी की सांसद ऐसा आरोप लगा रही हैं. pragya singh thakur controversial statement

सांसद प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी देने वाला दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

साध्वी के विवादित बयानों ने पहला भी मचाया है बवाल: बीजेपी की उम्मीदवार बनने के बाद पहला विवादित बयान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मुंबई में आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिया था. साध्वी ने कहा था कि मैंने श्राप दिया था कि जिसके कारण हेमंत करकरे की मौत हुई. इसके बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे के ढहाए जाने को लेकर विवादित बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था कि उन्हें ढांचा गिराए जाने का अफसोस नहीं ढांचा गिराने पर तो गर्व है. विवादित बयानों का ये सिलसिला यहीं नहीं रुका भोपाल से लेकर दिल्ली तक हल्ला तब हुआ जब सांसद प्रज्ञा ठाकुर को नाथुराम गोडसे को राष्ट्रभक्त कह दिया था. इसी तरह सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने एक विवादित बयान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राष्ट्रपुत्र बताया था. bhopal bjp mp pragya singh thakur

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कानून करेगा काम: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर MP के गृहमंत्री नरोत्ता मिश्रा ने जवाब दिया. उन्होने कहा कि इस बारे में सरकार का रुख बेह साफ है, यदि कोई बात है तो कानून अपना काम हर हाल में करेगा. उन्होने कहा कि सासंद प्रज्ञा ठाकुर ने किस संदर्भ में यह बयान दिया है मैंने देखा नहीं है. फिर भी पूरे मामले में उनसे बात होगी. पीएम मोदी के उज्जैन आने पर बताया कि उनका स्वागत है, काशी के बाद बाबा महाकाल के दर्शन और कॉरिडोर और कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. बाबा महाकाल का कॉरिडोर भव्य दिव्य और दर्शनीय बनाया गया है. (Narottam Mishra on Pragya Thakur)

Last Updated :Sep 20, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.