मप्र के अलीराजपुर में यौन उत्पीड़न की घटना का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 4:50 PM IST

Video of sexual harassment incident in MP's Alirajpur goes viral

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में हुए यौन उत्पीड़न ने बड़े सवाल खड़े किए हैं. वहीं मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी सरकार निशाना साधा है.

भोपाल : महिला अपराधों पर लगाम लगाने के सरकार के सख्त दावों पर अलीराजपुर में दिनदहाडे़ हुई यौन उत्पीड़न की घटना ने बड़े सवाल खड़े किए हैं. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसको लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने घटना का वीडियो ट्वीट कर पूछा है कि शिवराज जी आपके साम्राज्य में इस तरह बेटी बचाओ अभियान चल रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि जब अकेली महिलाओं का मनचले यौन उत्पीड़न कर रहे थे, वहां मौजूद दर्जनों युवक घटना का वीडियो बना रहे थे.

मप्र के अलीराजपुर में यौन उत्पीड़न की घटना का वीडियो वायरल

कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा है कि, 'शिवराज जी, नरोत्तम मिश्रा जी आपके साम्राज्य में 'बेटी बचाओ अभियान' इस तरह चल रहा है? आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले में भगोरिया का यह वीडियो जहां अराजक युवकों का समूह आदिवासी महिला के साथ ऐसी अश्लीलता परोस रहा है, कोई कार्यवाही नहीं! वाह,टंट्या मामा के अवतार?'

सैकड़ों लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे
अलीराजपुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में सड़क किनारे दो महिलाएं दिखाई दे रही हैं. सड़क पर लोगों का झुंड वहां से गुजर रहा है, इसी दौरान लोगों के झुंड में से कई पुरुष महिलाओं के साथ जबरदस्ती करते हैं, जबकि दूसरे लोग उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाते भी दिख रहे हैं. हैरानी की बात है कि, वहां मौजूद लोग घटना का वीडियो तो बनाते हैं, लेकिन महिलाओं को बचाने के लिए कोई साहस नहीं दिखाता.

ये भी पढ़ें - उन्नाव रेप कांडः कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने वीडियो जारी कर प्रियंका और राहुल गांधी से कही ये बात...

पुलिस जांच में जुटी
घटना का वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब लोग भगोरिया मेले (alirajpur Bhagoria tribal fair) से वापस लौट रहे थे, इसके अलावा अलीराजपुर एसपी मनोज सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated :Mar 13, 2022, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.