पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.50 करोड़ से अधिक डोज

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 4:00 AM IST

PM मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य

देशभर में शुक्रवार को पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया. इस दिन रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण हुआ. रात 12 बजे तक कोरोना वैक्सीन की 2.50 करोड़ से अधिक डोज लगाई गईं. बता दें की भारत में देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ 21 जून को 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ के रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था. इसी कड़ी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया.

नई दिल्ली : भारत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया. 18 सितंबर की सुबह चार बजे तक वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 2,51,56, 800 पार कर चुका था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया है. को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कुल खुराक मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. विभिन्न खबरों के अनुसार इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे.

मांडविया ने ट्वीट किया
मांडविया ने ट्वीट किया

मांडविया ने ट्वीट किया, 'भारत को बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारत ने आज इतिहास रच दिया है. 2.50 करोड़ से अधिक टीके लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है. आज का दिन स्वास्थ्यकर्मियों के नाम रहा.

अक्टूबर मध्य तक एक बिलियन कोरोना वैक्सीन डोज लगने की संभावना
अक्टूबर मध्य तक एक बिलियन कोरोना वैक्सीन डोज लगने की संभावना

इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था, 'हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किये गये टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा. मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, नवोन्मेषकों , प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं. कोविड-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें.'
सूत्रों ने कहा है कि अक्टूबर के मध्य तक 1 बिलियन लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकती है. जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ 21 जून को 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ के रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था. इसी कड़ी में शुक्रवार को पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया. भारतीय जनता पार्टी 20 दिन का मेगा इवेंट आयोजित कर रही है, इस इवेंट को सेवा और समर्पण अभियान नाम दिया गया है. आज से शुरू हुआ ये अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा.

बता दें पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर देशभर में रिकॉर्ड डेढ़ करोड़ कोरोना के टीके लगाए गए. वहीं, इसके साथ ही कई जगह रक्त दान शिविर भी लगाए गए हैं.

आइये एक नजर डालते हैं टीकाकरण अभियान में राज्यों के हालात पर

कोविन पोर्टल के मुताबिक टीकाकरण अभियान में टॉप -5 राज्य (ओवर ऑल आंकड़े- 18 सितंबर, 2021 सुबह 4 बजे तक)

क्रम संख्या राज्य टीकाकरण
1 उत्तर प्रदेश 9,33,91,366
2 महाराष्ट्र7,19,07,417
3 मध्य प्रदेश5,63,83,634
4 गुजरात5,60,17,851
5 राजस्थान5,28,84,867
Last Updated :Sep 18, 2021, 4:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.