Gujarat Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की 26 और 28 नवंबर को रैली

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 4:55 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 89 सीट पर एक दिसंबर को जबकि दूसरे चरण में शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदन होगा. आठ दिसंबर को मतों की गिनती होगी.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 26 और 28 नवंबर को प्रचार करेंगे. खड़गे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष 26 नवंबर को अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके अगले दिन संवाददाता सम्मेलन भी कर सकते हैं. इसके बाद खड़गे 28 नवंबर को गांधीनगर के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 89 सीट पर एक दिसंबर को जबकि दूसरे चरण में शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदन होगा. राज्य में आठ दिसंबर को मतों की गिनती होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 27 नवंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे. उधर, खड़गे ने अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सोमवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. खड़गे से मुलाकात के लिए पार्टी कार्यकर्ता सुबह से ही कतारबद्ध खड़े थे. बता दें, मल्लिकार्जुन खड़गे गत 26 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला था. (इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.